VLF Mobster 135 स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च (VLF Mobster 135 launch) कर दिया है। मेकर ने इस स्कूटर को कौन से सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं। इसे किस प्राइज पर लॉन्च किया है। क्या यह सही में बाकी 125 सीसी स्कूटर्स को टक्कर दे पाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

PC-autotechbiz.in
VLF Mobster 135 स्कूटर हुआ लॉन्च
वीएलएफ ने इंडियन मार्केट में मॉबस्टर 135 स्कूटर को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को काफी स्पोर्टी और बड़े वाइजर के साथ ज्यादा अग्रेसिव लुक देकर लॉन्च किया है।
मिलेंगे ये फीचर्स
मेकर ने इस स्कूटर को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स (VLF Mobster 135 features) के साथ ऑफर किया है। इस स्कूटर में सेगमेंट फर्स्ट ड्यूल चैनल एबीएस दिया है। साथ में सेगमेंट फर्स्ट ड्यूल गैस चार्ज्ड रियर शॉक एर्ब्जावर दिए हैं। इनके साथ में स्कूटर को इलूमिनेटिड स्विच गियर, फुल एलईडी लाइटिंग, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लैस इग्निशन, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, 155 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 797 एमएम की सीट हाइट, 122 किलोग्राम का कर्ब वेट और 1341 एमएम का व्हीलबेस इसमें दिया है। इसके साथ इसमें ऑल टेरेन 12 इंच टायर भी दिए हैं।
मिलेगा ताकतवर इंजन
VLF ने इस स्कूटर में 125 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। इस इंजन से स्कूटर को 11.7 न्यूटन मीटर टॉर्क और 12.1 बीएचपी की पावर मिलती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर तक है। इसके साथ इसमें 8 लीटर फ्यूल टैंक दिया है।

PC-autotechbiz.in
मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन
मेकर ने इस स्कूटर को Crimson Override (RED), Ash Circuit (GREY), Ghostlight (WHITE) और Neon Venom (FLORESCENT YELLOW) कलर्स के ऑप्शन दिए हैं।
11 शहरों में मिलेगा स्कूटर
स्कूटर को इंडियन मार्केट में पहले 11 शहरों के शोरूम पर अवेलेबल करवाया जाएगा। जिसमें दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा, कोल्हापुर, लखनऊ, रत्नागिरी, सांगली, कन्नौर और हसन में मिलेगा।

PC-autotechbiz.in
क्या है प्राइज
मेकर ने इस स्कूटर को इंडियन मार्केट में 1.30 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज (VLF Mobster 135 price) पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को इस प्राइज पर सिर्फ 2500 कस्टमर्स को ही दिया जाएगा। इसके बाद इसकी क्या प्राइज होगी अभी मेकर ने नहीं बताया है।

PC-autotechbiz.in