HomeBusiness10K की SIP से बन जाएं करोड़पति! रिपोर्ट में खुला रिटर्न का...

10K की SIP से बन जाएं करोड़पति! रिपोर्ट में खुला रिटर्न का गणित, आप भी समझें

बिजनेस न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आजकल हर कोई व्‍यक्ति जल्‍द से जल्‍द पैसा कमाना चाहता है और दुनियाभर के एशो आराम पाना चाहता है। लेकिन इसके लिए जहां मेहनत करनी पड़ती है, वहीं थोड़ी सी बचत से भी कुछ सालों में करोड़पति बना जा सकता है। इसके लिए हर महीने 10 हजार रुपये की SIP (SIP investment strategy) की जा सकती है। हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी (10K SIP) करने के बाद कितने सालों में करोड़पति बना जा सकता है। इस खबर में समझते हैं।

10K SIP – हर महीने करना होगा निवेश

अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश अपनी पसंद की SIP में करते हैं, तो कुछ सालों में करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन इसके लिए हर महीने निवेश करना भी जरूरी होगा।

कितना मिलेगा रिटर्न

अगर किसी अच्‍छी और कम जोखिम वाली एसआईपी को चुनते हैं और उसमें हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 15 से 17 पर्सेंट का भी रिटर्न मिल सकता है। लेकिन हम यहां पर 12 पर्सेंट का रिटर्न चुन लेते हैं।

क्‍या है कैलकुलेशन

किसी म्‍यूचल फंड (mutual fund returns) में एसआईपी करने के बाद करीब 12 पर्सेंट के रिटर्न के साथ आपको 25 साल बाद 1.70 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम मिलेगी।

कितना होगा निवेश

म्‍यूचल फंड में हर महीने 10 हजार रुपये के निवेश करने के बाद अगर 25 साल बाद 1.70 करोड़ रुपये मिलते हैं तो इसमें आपका निवेश सिर्फ 30 लाख रुपये (compound interest benefits) का होगा। जिसके बाद आपको 1.40 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का प्राफिट हो सकता है।

करें SIP कैलकुलेटर का यूज

इसी तरह से आपको अपने निवेश की रकम के साथ एक करोड़ रुपये का कैलकुलेशन करना है तो इसके लिए किसी भी एप से एसआईपी कैलकुलेटर का यूज किया जा सकता है। इसमें मंथली इनवेस्‍टमेंट, एसआईपी के लिए अवधि और रिटर्न की जानकारी को भरना होगा, उसके बाद आपको निश्‍चित अ‍वधि के बाद मिलने वाले पैसे और दिए जाने वाले पैसे की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular