HomeBusinessAir India Express फैला रही पंख, नागपुर के अलावा दिल्‍ली और पुणे...

Air India Express फैला रही पंख, नागपुर के अलावा दिल्‍ली और पुणे से जुड़ा Abu Dhabi

Air India Express इंडिया के साथ विदेशों में भी पंख फैला रही है। नागपुर से कनेक्‍टिविटी के अलावा दिल्‍ली और पुणे से अब Abu Dhabi जुड़ गया है।

Air India Express ने एलान किया है कि उनके डेस्टिनेशंस में अब नागपुर भी शामिल हो गया है। इसके अलावा दिल्‍ली और पुणे से अब Abu Dhabi जुड़ गया है। एयरलाइन ने इस पर और क्‍या कहा है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

नागपुर से जुड़ी एयरलाइन

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस इंडिया में बजट एयरलाइन के तौर पर काम करती है। एयरलाइन ने घोषणा की है कि अब नागपुर भी उनके डेस्टिनेशंस की लिस्‍ट में शामिल हो चुका है। अब नागपुर से बेंगलुरु के लिए दो डेली फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से हो जाएगी। इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट से जाने के लिए अब बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

इंटरनेशनल सेवा का भी विस्‍तार हुआ

एयरलाइन ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स के अलावा इंटरनेशनल सर्विस का भी विस्‍तार किया है। अब मेकर दिल्‍ली और पुणे से यूएई अबू धाबी के लिए भी डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू कर रही है। इन दोनों रूट्स पर 2 दिसंबर 2025 से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। दिल्‍ली से अबू धाबी के लिए हफ्ते में 4 और पुणे से अबू धाबी के लिए हफ्ते में 3 फ्लाइट्स के ऑप्‍शन मिलेंगे।

कई डोमेस्टिक रूट्स पर है सेवा

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस इंडिया में कई रूट्स पर अपनी सेवा देती है। जिनमें से बेंगलुरू से अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, जोधपुर, उदयपुर को कुछ टाइम पहले ही शुरू किया गया है। एयरलाइन बेंगलुरु से 530 से ज्‍यादा वीकली फ्लाइट्स को ऑपरेट कर रही है। वहीं दिल्‍ली से भी 400 से ज्‍यादा वीकली फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जा रहा है।

इंटरनेशनल सेवा का भी हो रहा विस्‍तार

एयरलाइन की ओर से इंटरनेशनल सेवा का भी लगातार विस्‍तार किया जा रहा है। अबू धाबी से पहले एयरलाइन की ओर से बैंकाक, जेद्दाह, कुवैत और रियाध के लिए भी डायरेक्‍ट फ्लाइट्स को शुरू किया है।

100 से ज्‍यादा हैं प्‍लेन

एयरलाइन के फ्लीट में टोटल 115 प्‍लेन हैं जिसमें से 75 बोइंग 737एस हैं और 40 एयरबस 320एस हैं। जिनसे 500 से ज्‍यादा डेली फ्लाइट्स 44 डोमेस्‍टिक और 16 इंटरनेशनल डेस्‍टिनेशंस को कनेक्‍ट करती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular