Hyundai Venue की नई जेनरेशन इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्च होगी। एसयूवी के लिए अब बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मेकर ने इसकी कुछ फोटो लॉन्च से पहले रिलीज की हैं। जिसमें इसके कई फीचर्स की डिटेल मिल रही है। फोटो गैलरी में देखते हैं कि हुंडई की इस सब 4 मीटर एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर कैसा है।

PC – Hyundai India
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सब 4 मीटर एसयूवी वेन्यू की नई जेनरेशन के लॉन्च से पहले 25 हजार रुपये में बुकिंग को शुरू कर दिया है। आनलाइन और ऑफलाइन इस एसयूवी की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है।

PC – Hyundai India
हुंडई की नई वेन्यू को मौजूदा वेन्यू के मुकाबले में 48 एमएम लंबा और 30 एमएम ज्यादा चौड़ा बनाया गया है। इसकी लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1800 एमएम है। इसकी ऊंचाई 1665 एमएम है और इसका व्हीलबेस 2520 एमएम है।
एसयूवी के एक्सटीरियर में क्वाड बीम एलईडी हेडलैम्प, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, रियर होराइजन एलईडी टेल लैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, पुल प्रकार की छत रेल, सिग्नेचर सी-पिलर गार्निश और इन-ग्लास वेन्यू एम्बलम को दिया है।

PC-Hyundai India
इसके इंटीरियर में 12.3 और 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जो कर्व्ड डिजाइन के साथ है। साथ में 2-स्टेप रिक्लाइनिंग सीट, रियर विंडो सनशेड,रियर एसी वेंट और वेन्यू की ब्रान्डिंग के साथ ड्यूल टोन लेदरेट सीट्स दी गई हैं। इंटीरियर में डी-कट स्टेयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक 4वे ड्राइवर सीट को भी दिया है।

PC – Hyundai India
नई हुंडई वेन्यू में 1.2 लीटर कप्पा MPi पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो कप्पा GDi पेट्रोल और 1.5 लीटर U2 CRDi डीज़ल इंजन के ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके साथ मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के ऑप्शन होंगे।

PC -Hyundai India
एसयूवी में Hazel blue, Mystic sapphire, Atlas white, Titan grey, Dragon red और Abyss black सिंगल टोन कलर और ड्यूल टोन में Hazel blue with abyss black roof और Atlas white with abyss black roof रुफ कलर ऑप्शन होंगे।

PC – Hyundai India
