Skoda Octavia RS एक बार फिर से इंडियन मार्केट में आ चुकी है। इस कार की डिलीवरी को भी मेकर ने शुरू कर दिया है। लेकिन इसके पहले हमें इस कार को BIC फॉर्मूला वन रेस वाले ट्रैक पर चलाने का मौका दिया गया। जब हमने इस कार को वहां चलाया तो क्या यह हमें प्रभावित कर पाई या नहीं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

PC-Skoda India
Skoda ने Octavia RS को एक बार फिर से इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है।

PC-Skoda India
यह नॉर्मल Octavia की जगह ज्यादा पावर के साथ आती है। जिससे चलाने में शानदार एक्सपीरियंस होता है।

PC-Skoda India
इस कार में 265 हॉर्स पावर के साथ में 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ में 7स्पीड DSG गियर बॉक्स मिलता है।

PC- autotechbiz.in
इसे 6.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर चलाया जा सकता है, इसकी टॉप स्पीड भी 250 किलोमीटर तक है।

PC- autotechbiz.in
ग्रेटर नोएडा के BIC रेसिंग ट्रैक पर हमने इस कार को 4 से 5 लैप्स तक दौड़ाया। इसके बाद कुछ और हैंडलिंग टेस्ट भी किए।

PC- autotechbiz.in
शुरू में चलाने पर यह कार अपनी पुरानी जेनरेशंस के मुकाबले थोड़ी हल्की लगी लेकिन बाद में तो इस कार को चलाने में मजा ही आ गया।

PC- autotechbiz.in
ट्रैक पर तो इस कार को चलाने में मजा ही आ गया स्पोर्टी फीलिंग के साथ इसकी हैंडलिंग काफी जबरदस्त है।

PC-Skoda India
फीचर्स तो इस कार में भी काफी शानदार मिलते हैं और इसमें प्रीमियमनेस भी पहले से ज्यादा हो चुकी है।

PC-autotechbiz.in
कुछ लोगों के लिए इसकी ग्राउंड क्लियरेंस और ज्यादा प्राइज एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन मेकर भी इसे लिमिटेड कार की तरह ऑफर कर रही है।

PC- autotechbiz.in
