HomeTechnologyFraud Alert: क्यों इतनी नॉलेज के बाद भी ठगी का शिकार हो...

Fraud Alert: क्यों इतनी नॉलेज के बाद भी ठगी का शिकार हो जाते हैं लोग? आप न हो इसलिए कारण यहां जानें

Fraud Se Bachane Ke Tarike Kya Hain: सावधान रहें, क्योंकि हो सकता है कि आप भी किसी फ्रॉड के शिकार हो जाए। आप यहां पर फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं।

Fraud Safety Tips In Hindi: आमतौर पर देखने में आता है कि आए दिन लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं और वो भी तब, जब वे ये जानते हैं कि जालसाज कैसे लोगों से फ्रॉड कर लेते हैं।

फिर भी लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं? क्या आप जानते हैं ये होता कैसे है और कैसे लोग जालसाजों के जरिए फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं?

ये भी पढ़ें:- November Bank Holidays: नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें अपने शहर के बैंकों की छुट्टियों के बारे में

क्यों हो जाती है ठगी?

दरअसल, पता तो सभी को ये होता है कि जालसाज कॉल करते हैं और फिर डराकर-धमकाकर, अपनी बांतों में फंसाकर लोगों को ठग लेते हैं, लेकिन वो समय ऐसा होता है जब लोगों को असल में कुछ समझ नहीं आता।

उन्हें लगता है कि सच में उनके नाम को कोई पुलिस एफआईआर (जो जालसाज लोगों को बताकर डराते हैं) हुई है या सच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से अब उन्हें पुलिस का कॉल आया है आदि।

कैसे बचें?

अगर आपको जालसाजों से बचना है, तो एक बात समझ लें कि आपको कॉल पर कोई पुलिस वाला कितना ही डराए या धमकाए कि आपके नाम एफआईआर हुई है, तो आप उसे कहें कि आप घर आ जाएं या आप खुद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन चले जाएं।

ये समझ लें कि कभी भी पुलिस ऐसे कॉल करके आपको नहीं डराती। इसलिए ये समझ लें कि ये गलत है। आपसे अगर कोई बैंक अधिकारी बनकर आपकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी मांगे, तो न दें क्योंकि आरबीआई कहता है कि कोई भी बैंक अधिकारी आपसे आपकी पर्सनल और गोपनीय बैंकिंग जानकारी सभी नहीं मांगता है।

ये भी पढ़ें:- Mobile Charger Alert: सावधान! आपकी ये 3 गलतियां और खराब हो जाएगा आपका मोबाइल चार्जर

अगर आपको कुछ भी समझ न आए तो अपने दोस्तों, जानकारों और अपने घर वालों को जानकारी दें। वे आपको सही सलाह देंगे क्योंकि उस वक्त खुद का दिमाग सच में काम नही करता है। ऐसा करके आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular