HomeTechnologyGST 2.O देश भर में लागू: क्या आज से सस्ते हो जाएंगे...

GST 2.O देश भर में लागू: क्या आज से सस्ते हो जाएंगे Mobile, लैपटॉप, AC-TV? खरीदने से पहले यहां जान लें सबकुछ

GST 2.O Applicable Today: आज से देश भर में GST की नई दरें लागू हो गई हैं। ऐसे में क्या लैपटॉप, एसी, डिशवऑसर या टीवी भी सस्ते होंगे?

GST 2.O Kicks In Today: देश भर में आज कई चीजें सस्ती हो गई हैं, क्योंकि आज से भारत में GST 2.O लागू हो गया है यानी जीएसटी की नई दरें जिसमें कटौती की गई है।

रोजमर्रा की चीजें आज से सस्ती मिलने लगेगी। दूध से लेकर पनीर और रोजाना यूज होने वाली चीजें सस्ती हो गई हैं, लेकिन क्या लैपटॉप, टीवी, एसी और मोबाइल भी सस्ते हुए हैं?

ये भी पढ़ें:- Maruti Nexa की कारें कल से होंगी सस्ती – Ignis से लेकर Jimny तक पर होंगे लाखों रुपये कम, फोटो गैलरी में देखें नई प्राइस

मोबाइल और लैपटॉप

अगर आप मोबाइल या लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि आपको इसमें राहत नहीं मिलेगी यानी ये चीजें सस्ती नहीं होंगी। मोबाइल और लैपटॉप पर 18% GST लागू है और ये जारी रहेगा।

फ्रिज-AC और वॉशिंग मशीन

ये भी पढ़ें:- Maruti की कारें कल से होंगी सस्ती – Alto K10 से लेकर Ertiga तक पर होंगे लाखों रुपये कम, फोटो गैलरी में देखें नई प्राइस

अगर आप फ्रिज-AC और वॉशिंग मशीन खरीदना चाह रहे हैं, तो इसमें आपको छूट मिल सकती है क्योंकि इसमें जीएसी स्लैब कम हुआ है। पहले फ्रिज-AC, डिशवॉशर और वॉशिंग मशीन पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन अब ये 18% हो गया है।

बात बचत की करें तो वॉशिंग मशीन और फ्रिज पर 1 हजार रुपये से 2 हजार रुपये तक हो सकती है
AC पर 1500-3 हजार रुपये तक कीमत कम हो सकती है

ये भी पढ़ें:- e-Challan: हेलमेट-सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान! चेक करें कहीं आपकी गाड़ी का तो नहीं कट गया चालान, तरीका जानें

TV और मॉनिटर

एलसीडी और एलईडी टीवी, मॉनिटर और प्रोजक्टर पर अब जीएसटी 18% लगेगा यानी पहले के मुकाबले ये 2000 से 3 हजार रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। पहले इन चीजों पर 28% जीएसटी था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular