HomeTechnologyMobile Tips: बारिश में भीग गया है मोबाइल तो चावल में रखने...

Mobile Tips: बारिश में भीग गया है मोबाइल तो चावल में रखने की जगह तुरंत करें ये काम, बच सकता है खराब होने से

Mobile Barish Mein Bheeg Jaaye To Kya Karen: अगर आपका मोबाइल भी इस बारिश में भीग गया है, तो आप यहां जान सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए। ताकि वो खराब होने से बच सके।

Mobile Tips In Hindi: इन दिनो बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में आपकी जेब में रखा मोबाइल भीग सकता है। इसलिए आपको पता होना जरूरी हो जाता है कि आप कैसे बारिश में भीगे मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं।

दरअसल, कई लोग अपने मोबाइल को बारिश से बचाने के लिए पॉलिथीन में रख लेते हैं। पर कई बार वो ऐसा करना भूल जाते हैं या कभी अचानक बारिश आने से भी आपका मोबाइल भीग सकता है। इसलिए आप यहां जान सकते हैं कि अगर आपका मोबाइल बारिश में भीग जाए तो आपको क्या करना होता है।

ये भी पढ़ें:- ChatGPT पर भूलकर न पूछे ये बातें, वरना पुलिस पहुंच सकती है घर; खुद कंपनी ने दी जानकारी

बारिश में भीग जाए मोबाइल, तो फॉलो कर सकते हैं ये स्टेप्स:-

स्टेप नंबर 1

बारिश में मोबाइल भीग गया है तो ये चेक न करें कि वो चालू है या नहीं है

तुरंत मोबाइल को पावर बटन से पूरी तरह बंद कर दें

स्टेप नंबर 2

अब उसमें से सिम, एसडी कार्ड आदि सब निकाल लें

अगर बैटरी रिमूवेबल है तो उसे निकाल लें

इसके बाद आपको अब मोबाइल को सुखाना है

स्टेप नंबर 3

इसके बाहरी हिस्से को और बाकी हिस्से को साफ करें और सुखा लें

किसी कपड़े की मदद से आप मोबाइल को सुखा सकते हैं

भूलकर भी हेयर ड्रायर, अवन आदि का इस्तेमाल न करें, वरना पार्ट्स खराब हो सकते हैं

स्टेप नंबर 4

फिर मोबाइल को 48-72 घंटे के लिए सूखने दें

इसके बाद आप उसमें बैटरी, सिम कार्ड आदि लगाकर देख सकते हैं कि वो चालू हुआ या नहीं

अगर वो चालू नहीं हुआ है तो चार्ज करने की कोशिश न करें

ये भी पढ़ें:- Flipkart Big Billion Days 2025: फ्लिपकार्ट पर आने वाली है ये जबरदस्त सेल, जानें क्या-क्या मिल सकता है सस्ता

स्टेप नंबर 5

थोड़ी देर रुककर दोबारा ऑन करने की कोशिश करें, ये ऑन हो सकता है

अगर न ऑन हो तो मोबाइल के सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं

…………………………………………………

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। लेखक या autotechbiz.in इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है और न ही उत्तरदायी है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular