HomeTechnologyइस मोबाइल में मिलेगी कई दिनों तक चलने वाली 15 हजार mAh...

इस मोबाइल में मिलेगी कई दिनों तक चलने वाली 15 हजार mAh की बैटरी, अब बाकी कंपनियों का क्या होगा?

15000 mAh Battery Wala Mobile Phone: अगर आपको भी अच्छी बैटरी वाला मोबाइल फोन चाहिए तो जान लें एक ऐसे ही कॉन्सेप्ट मोबाइल फोन की झलक चीन में दिखाई गई है।

Showcaes Conept Phone With 15000 mAh: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक ऐसा मोबाइल फोन हो जिसकी बैटरी दमदार हो। आपका ये सपना जल्द हकीकत में तब्दील हो सकता है, क्योंकि इसके लिए चीन की कंपनी Realme एक ऐसे ही मोबाइल फोन पर काम कर रही है।

दरअसल, Realme ने एक ऐसे कॉन्सेप्ट मोबाइल फोन की झलक दिखाई है। जहां सबसे ज्यादा इसकी बैटरी काफी चर्चा में है जो 15000 mAh की होगी।

ये भी पढ़ें:- Mobile Buying Tips: खरीद रहे हैं नया स्मार्टफोन तो इन चीजों को देखना न भूलें, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

चीन में दिखाया गया ये स्मार्टफोन

चीन में हुए एक फैन फेस्टिवल में Realme कंपनी ने अपने इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की झलक दिखाई। जहां कंपनी ने बताया कि इसकी बैटरी 15000 mAh होगी और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 5 दिन तक चलेगी।

सिलिकॉन एनोड से डिजाइन है बैटरी

ये जान लें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बैटरी को 100 प्रतिशत सिलिकॉन एनोड से डिजाइन किया है और इसकी एनर्जी डेन्सिटी 1200 wh/L है। यही कारण है कि ये बैटरी लंबे समय तक चलेगी।

50 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग

कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बैटरी से 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग समेत 30 घंटे की गेमिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये स्मार्टफोन 320w की सुपसोनिक चार्जिंग के साथ आएगा। साथ ही ये मोबाइल सिर्फ 2 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Apple: कितना अलग होगा iPhone 16 से iPhone 17? यहां जानें दोनों के बीच क्या हो सकता है अंतर

हालांकि, ये भी समझना जरूरी हो जाता है कि Realme ने जिस स्मार्टफोन को दिखाया है वो सिर्फ कॉन्सेप्ट मोबाइल फोन है और ये लॉन्च होगा या नहीं ये कहना अभी जल्दबाजी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular