HomeTechnologyPhoto Fraud Alert: ये ठगी अलग है इससे जरा बचकर, एक क्लिक...

Photo Fraud Alert: ये ठगी अलग है इससे जरा बचकर, एक क्लिक करेंगे और गंवा बैठेंगे जिंदगी भर की कमाई

Photo Fraud Kya Hai: अगर आप भी ठगी से बचना चाहते हैं तो कभी भी किसी अनजाने नंबर से आई फोटो पर क्लिक न करें। वरना आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

Whatsapp Photo Fraud Alert: स्कैमर्स ने आम लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए अब तक कई तरीके अपनाएं, लेकिन अब एक ऐसा तरीका सामने आया जिससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

ये फ्रॉड है फोटो वाला। अब आप सोच रहे हैं कि फोटो वाला फ्रॉड क्या होता है? तो आप इस खबर में जान सकते हैं कि आखिर जालसाज फोटो के जरिए कैसे आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Fraud Helpline Number: अगर जालसाज निकाल लें बैंक से पैसे तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, मिल सकते हैं वापस

क्या है फोटो फ्रॉड?

दरअसल, स्कैमर्स इसमें करते क्या हैं कि वे आपको व्हाट्सएप पर कोई फोटो भेजते हैं। ये किसी त्योहार की विशेज फोटो हो सकती है या कोई जानकारी टाइप फोटो आदि।

ऐसे में अगर कोई भी आपको फोटो भेजता है तो आमतौर पर लोगों की आदत होती है कि उस फोटो पर क्लिक कर देते हैं और बस क्लिक करते ही आपके साथ फ्रॉड हो जाता है।

कैसे होता है फ्रॉड?

स्कैमर्स जो आपको फोटो व्हाट्सएप पर भेजते हैं उसमें मैलवेयर छिपा होता है। फिर जब आप इस आई हुई फोटो पर क्लिक करते हैं, तो ये मैलवेयर आपके मोबाइल में बिना आपको पता चले इंस्टॉल हो जाता है।

इसके बाद ये मैलवेयर आपका डाटा, आपकी जानकारी, आपके ओटीपी आदि चुराता है और फिर आपकी नाक के नीचे से आपकी मेहनत की कमाई को ये जालसाज चंपत कर देते हैं।

ये भी पढ़ें:- Smartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है हैंग? तो जान लें तरीका मिनटों में हो सकता है ठीक

कैसे बचें?

ध्यान रहे कि कभी भी किसी भी अनजाने नंबर से आए मैसेज पर कभी क्लिक न करें
किसी भी अनजाने कॉल को उठाने से बचें और न ही कोई जानकारी शेयर करें
सोशल मीडिया पर अजाने लोगों से दोस्ती करने से बचें, वरना ये लोग आपको अपनी बातों में फंसाकर ठग सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular