HomeTechnologyCharger Alert: क्यों जल्दी-जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल का चार्जर? कारण...

Charger Alert: क्यों जल्दी-जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल का चार्जर? कारण जानेंगे तो कहेंगे…

Mobile Ka Charger Kyo Kharab Ho Jata Hai: क्या आपका भी मोबाइल का चार्जर जल्दी खराब हो जाता है? पर क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे क्या वजह है?

Mobile Charger Tips: आजकल स्मार्टफोन के साथ कई कंपनियां चार्जर नहीं देती हैं। इसलिए लोगों को अलग से कंपनी से ऑरिजनल चार्जर खरीदना पड़ता है, लेकिन अगर ये चार्जर खराब हो जाए तो फिर काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं नए चार्जर के लिए।

पर क्या आपने कभी ये सोचा है या इस बात पर गौर किया है कि आपके स्मार्टफोन का चार्जर क्यों खराब हो जाता है? आखिर इसके पीछे क्या वजह है? आमतौर पर लोगों के चार्जर या तो चार्ज नहीं करते या फिर खराब हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Foldable Phone: फोल्डेबल फोन खरीदना चाहिए या नहीं? यहां जानें फायदे और नुकसान

चार्जर खराब होने के ये हो सकते हैं कारण

हर किसी को देना

देखने में आता है कि लोग अपने चार्जर को किसी को भी दे देते हैं। खासतौर पर दफ्तर में अगर कोई चार्जर नहीं लाता है, तो लोग अपना मोबाइल चार्जर उसे दे देते हैं और ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि अलग-अलग लोग एक ही चार्जर से अपना मोबाइल चार्ज करते हैं।

ऐसा ही कुछ लोग अपने घरों में भी करते हैं कि एक ही चार्जर से सभी लोग अपना मोबाइल चार्ज करते हैं। पर इस वजह से आपका चार्जर जरूर खराब हो जाता है। इसलिए हमेशा अपना चार्जर किसी को न दें, वरना ये खराब हो सकता है।

चार्जिंग पर लगाए रखना

कई लोग अपने मोबाइल को एक बार चार्ज पर लगा देते हैं और फिर उसे हटाने का नाम नहीं लेते। पर इससे मोबाइल तो हीट होता ही है और साथ ही चार्जर भी। इससे भी चार्जर जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए चार्ज होते ही चार्जर को स्विच से हटा लें।

ये भी पढ़ें:- November Bank Holidays: नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें अपने शहर के बैंकों की छुट्टियों के बारे में

केयर न करना

कई लोग अपने चार्जर की केयर नहीं करते। कहीं भी रख देते हैं, चार्जर की वायर मुड़ रही है या कट रही है आदि। ऐसा करने से भी चार्जर जल्दी खराब हो जाता है। चार्जर की वायर को लपेटकर रखने की जगह खुला रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular