HomeAutomobilesBike Insurance Tips: इंश्योरेंस रिन्‍यू से पहले इन 3 टिप्स को जरूर...

Bike Insurance Tips: इंश्योरेंस रिन्‍यू से पहले इन 3 टिप्स को जरूर पढ़ें, बाइक ओनर्स के लिए हो सकता है गेम चेंजर!

bike insurance: इंडिया में हर रोज़ हजारों बाइक्‍स और स्‍कूटर का एक्‍सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद उनको ठीक करवाने के लिए इंश्‍योरेंस क्‍लेम लिया जाता है। बाइक को सेफ्टी कवर देने के लिए आप इंश्‍योरेंस रिन्‍यू करवाने की सोच रहे हैं, तो किन 3 पाइंट्स के जरिए बड़ा फायदा उठाया जा सकता है। इस खबर में समझते हैं।

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हर साल कई ऐसे लोग होते हैं जो थोड़ी सी लापरवाही करने पर बाइक इंश्‍योरेंस को टाइम से रिन्‍यू नहीं करवा पाते और बाद में नुकसान होता है। आप भी बाइक इंश्‍योरेंस को रिन्‍यू  (bike insurance renewal tips) करवाने की सोच रहे हैं तो सिर्फ 3 पाइंट्स (two-wheeler insurance guide) को ध्‍यान में रखने से ही आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। ये 3 पाइंट्स क्‍या है और कैसे फायदा मिल सकता है। इस खबर में समझते हैं।

Bike Insurance समय से पहले करवाएं रिन्‍यू

इस बात को हमेशा ध्‍यान रखें कि बाइक इश्‍योरेंस के खत्‍म होने से पहले ही इसको रिन्‍यू करवाना चाहिए। इस तरह से आप तो टेंशन फ्री रह ही पाएंगे साथ ही बाइक इंश्‍योरेंस पर मिलने वाला नो क्‍लेम बोनस भी बरकरार रहेगा।

दूसरी कंपनियों से भी करें तुलना

जब आपके पास इंश्‍योरेंस को रिन्‍यू करवाने के लिए टाइम होता है तो आपके पास कई कंपनियों के ऑप्‍शन खुले होते हैं। समय से पहले थोड़ी रिसर्च करते हैं तो आपको न सिर्फ अपनी बाइक के लिए ज्‍यादा अच्‍छी इंश्‍योरेंस पॉलिसी मिल सकती है, बल्कि आप रिन्‍यू करवाते हुए ज्‍यादा पैसे भी बचा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक ही कंपनी पर निर्भर न रहें और दूसरी कंपनियों से भी रिन्‍यू से पहले कोटेशन (insurance policy comparison) लें और तुलना करें। इसके बाद जिस कंपनी से ज्‍यादा अच्‍छी डील मिल रही हो उसका ही चुनाव करें।

Bike Insurance में एडऑन भी हैं जरूरी

बाइक की इंश्‍योरेंस को रिन्‍यू करवाने का समय आ गया हो तो पुरानी गलतियों को न दोहराते हुए कुछ एडऑन भी जरूर लें। अलग अलग कंपनियों की ओर से अलग अलग कीमत पर कई एडऑन ऑफर किए जाते हैं। उपलब्‍ध हो तो अपनी कुछ साल पुरानी बाइक के लिए रिटर्न टू इनवॉयस जैसे एडऑन को जरूर लें। रिन्‍यू करवाते हुए भले ही थोड़े पैसे ज्‍यादा जाएंगे, लेकिन अगर बाइक चोरी हो जाए या फिर पूरी तरह से खत्‍म हो जाए आपको डेप्रिसिएशन के कारण कम वेल्‍यू की जगह नई बाइक के बराबर कीमत वापस मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular