HomeUtilityAnnual FasTag: 3 हजार रुपये वाले एनुअल फास्टैग में कितने ट्रिप हैं...

Annual FasTag: 3 हजार रुपये वाले एनुअल फास्टैग में कितने ट्रिप हैं बाकी और कितने कर चुके हैं यूज? ऐसे करें चेक

Fastag Annual Pass Mein Kitne Trips Left Hain Ye Kaise Check Karein: 15 अगस्त 2025 से शुरू हुआ फास्टैग एनुअल अगर आपने भी लिया है, तो आप ये बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं कि 200 में से अभी कितने ट्रिप आपके बाकी हैं।

Fastag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास आने से उन लोगों को फायदा होता हुआ नजर आ रहा है, जो लोग काफी ट्रिप करते हैं। दरअसल, 15 अगस्त 2025 को फास्टैग एनुअल पास की शुरुआत की गई जिसमें आप एक बार 3 हजार रुपये देकर एक साल में 200 टोल पार कर सकते हैं।

ऐसे में एक बड़ी संख्या में लोगों ने इस फास्टैग एनुअल पास को लिया है और इससे टोल पार कर रहे हैं। पर कई बार ऐसा होता है कि जब हम अधिक बार ट्रिप पर जाते हैं, तो हमें ये याद नहीं रहता कि कितने ट्रिप हम कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी फास्टैग एनुअल पास में ये जानना चाहते हैं कि आप अब तक कितने ट्रिप (टोल पार कर चुके हैं) कर चुके हैं और कितने अभी बाकी हैं। तो आप ये चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Launch: बस 2 दिन और फिर लॉन्च होगा आईफोन 17, जानें फीचर्स और कीमत

ऐसे करें चेक कितने ट्रिप हैं बाकी

अगर आपको भी ये चेक करना है कि आपके फास्टैग एनुअल पास में से आप अब तक कितने ट्रिप यूज कर चुके हैं और अभी कितने ट्रिप बाकी हैं, तो आप फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट से https://www.netc.org.in/check-your-netc-fastag-status ये चेक कर सकते हैं।

फास्टैग एनुअल में 1 साल के लिए 200 टोल पार करने का लाभ मिलता है। ऐसे में आपके फास्टैग एनुअल पास में अभी कितने टोल बाकी हैं, आप ये फास्टैग की आधिकारिक एप से भी चेक कर सकते हैं।

कस्टमर केयर भी है ऑप्शन

अगर आपको ये चेक करना है कि आपके फास्टैग एनुअल पास में अभी 200 में से कितने ट्रिप बचे हैं, तो आप फास्टैग के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ये जान सकते हैं। यहां पर आपको अपने पास्टैग की डिटेल देनी होती है और फिर आपको पूरी जानकारी यहां से मिल जाती है।

ये भी पढ़ें:- PVC Aadhaar: क्या आपने अब तक नहीं बनवाया है अपना पीवीसी आधार कार्ड? तो घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में बनवा सकते हैं आप

क्यों पता होना चाहिए?

जब कई बार आप लगातार ट्रिप करते हैं, तो ध्यान नहीं रहता कि अब 200 में से कितने ट्रिप बाकी हैं या कहीं 200 ट्रिप खत्म तो नहीं हो गए आदि। ऐसे में टोल पर आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए पहले से ही पता करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है ताकि, ट्रिप खत्म होने पर आप रिचार्ज करवा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular