HomeUtilityBank Aaj Band Hai Kya: गुरु-कार्तिक पूर्णिमा पर आज बैंक बंद हैं...

Bank Aaj Band Hai Kya: गुरु-कार्तिक पूर्णिमा पर आज बैंक बंद हैं क्या? यहां जानें

Today Bank Holiday: क्या आपको बैंक में आज कोई काम है? अगर हां, तो पहले ये देख ले कि आपके बैंक की ब्रांच आज खुली है या फिर गुरु पूर्णिमा या कार्तिक पूर्णिमा की वजह से कहीं बंद तो नहीं है?

Today Bank Closed Or Not: किसी न किसी काम से लोग आज भी बैंक जाते हैं। किसी को लोन का काम होता है, तो किसी को डीडी बनवाना होता है।

जबकि, किसी को अपने अकाउंट में और कोई काम होता है। इसलिए अगर आप आज बैंक जा रहे हैं, तो पहले ये चेक कर लें कि कहीं आज बैंक बंद तो नहीं है।

ये भी पढें:- Ayushman Card: 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज चाहिए, तो ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा की वजह से आज बैंक खुले हैं या नहीं?

आज गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा की वजह से बैंक बंद हैं। देश के ज्यादातर बैंकों की आज छुट्टी है और जिस शहर के बैंक आज बंद हैं, वे हैं…

चंडीगढ़
देहरादून
हैदराबाद
इटानगर

जयपुर
आइजोल
बेलापुर
कोहिमा

कोलकाता
मुंबई
भोपाल
जम्मू
नागपुर
रायपुर

रांची
शिमला
श्रीनगर
नई दिल्ली
लखनऊ
कानपुर
भुवनेश्वर

ये भी पढ़ें:- Mobile पर आए ये मैसेज तो लालच के चक्कर में भूलकर न करें क्लिक, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

कल भी बंद रहेंगे बैंक, जानें कहां

अगर आप कल यानी 6 नवंबर को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कल नोंग्क्रेम नृत्य के कारण शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, बाकी जगहों पर बैंक खुलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular