Cash Limit Rules: भले ही आज के समय में हमें कुछ भी सामान लेना हो तो हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जैसे, यूपीआई का इस्तेमाल आज के समय में लोग खूब करते हैं। बावजूद इसके हमें फिर भी कई जगहों पर कैश की जरूरत पड़ ही जाती है।
ऐसे में लोग अपने पास कैश रखते ही हैं। वहीं, कई लोग तो अपने घर में भी काफी कैश रखते हैं और अगर आप भी इनमें से हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं, इसके बारे में आपको पता हो।
ये भी पढ़ें:- Banking Tips: बैंक जा रहे हैं तो ये 4 डॉक्यूमेंट रख लें साथ, वरना घर आना पड़ सकता है वापस और काम रह सकता है अधूरा
क्या लिमिट है?
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं है। आप घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं क्योंकि इसके लिए किसी तरह का कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। साथ ही इनकम टैक्स विभाग द्वारा कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
पर इस बात का रखें ध्यान
भले ही आप जितना चाहे कैश अपने पास रख सकते हैं, लेकिन आपको पास उस कैश का प्रूफ होना चाहिए। आपको ये पता होना चाहिए कि ये कैश आपके पास किस सोर्स से आया है। इनकम टैक्स विभाग की नजर से ये जरूरी है।