HomeUtilityTrain Ticket Booking New Rule: आज से पहले 15 मिनट सिर्फ ये...

Train Ticket Booking New Rule: आज से पहले 15 मिनट सिर्फ ये लोग कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक, लागू हुआ रेलवे का ये नया नियम

IRCTC Account Se Aadhaar Card Kaise Link Karein: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू हो रहा है।

Indian Railway Train Ticket Booking New Rule for Passengers: भारतीय रेलवे जो ट्रेन रोजाना चलाता है उससे लाखों-करोड़ों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। बस अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो आपके पास ट्रेन टिकट होना जरूरी है।

अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आज से आपके लिए ट्रेन टिकट बुक करने को लेकर एक नियम लागू हुआ है। ये नियम आपको फायदा दे सकता है। बशर्ते आपने इस नियम के तहत आने वाला काम पूरा करवा लिया तो ये हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- October Bank Holidays: अक्टूबर महीने में 21 दिन नहीं होगा बैंक में काम, यहां जानें आपके शहर का बैंक कब है खुला और कब बंद

क्या नियम लागू हुआ है आज से?

दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर एक नियम लागू किया है और ये नियम आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है।

इस नए नियम क तहत ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक होगा।

हालांकि, ये जरूर जान लें कि भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के जरिए जो सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग की जाती है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा, और यहां पर पहले की तरह ही ट्रेन टिकट बुक होती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:- Cyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो डरे नहीं ऐसे निपटे उससे

गौरतलब, है कि रेलवे अपनी सामान्य ट्रेनों (इसमें तत्काल और स्पेशल चलने वाली ट्रेनें शामिल नहीं होती) की टिकट बुकिंग 2 महीने पहले खोलता है। इन सामान्य टिकटों की बुकिंग रोजाना आधार रात को 12 बजेकर 20 मिनट पर शुरू होती है और अगल दिन 11 बजकर 45 मिनट तक चलती है।

जिन लोगों ने नहीं करवाया आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक, वो इस तरीके से करवा लें

पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या एप पर जाएं
अब ‘My Account’ वाले सेक्शन में जाएं

फिर ‘Authenticate User’ पर क्लिक करें
अब आधार नंबर या फिर ‘Virtual Id’ भरनी है

ये भी पढ़ें:- Photo Fraud Alert: ये ठगी अलग है इससे जरा बचकर, एक क्लिक करेंगे और गंवा बैठेंगे जिंदगी भर की कमाई

इसके बाद’Verify Details’ पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भर दें
फिर आपका ये काम पूरा हो जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular