पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कब आएगी? Photo Credit:- Freepik
PM Kisan 21 Installment Release Date: केंद्र सरकार किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है जिसमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
किसानों को इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अब तक योजना के अंतर्गत कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 21वीं किस्त की है।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत इस बार 21वीं किस्त जारी होनी है। ऐसे में सवाल ये भी चल रहा है कि क्या दिवाली के पहले 21वीं किस्त जारी हो सकती है? दरअसल, इस योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है।
जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर 2024 में जारी हुई थी और इसके बाद 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। हालांकि, 20वीं किस्त थो़ा सा देरी से आई।
ऐसे में 21वीं किस्त के चार महीने का समय नवंबर में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 21वीं किस्त नवंबर में जारी हो सकती है यानी दिवाली के बाद क्योंकि इस बार दिवाली 20-21 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
हालांकि, 21वीं किस्त जारी होने की तारीख के लिए आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा। योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सरकार द्वारा इसकी जानकारी दी जाती है।