HomeUtilityAC Tips: यहां जानें क्या है एसी को लगवाने की सही ऊंचाई,...

AC Tips: यहां जानें क्या है एसी को लगवाने की सही ऊंचाई, मिलने लगेगी कूल-कूल ठंडी हवा

AC Ko Kahan Rakhna Chahiye: हम घरों में एसी तो लगवा लेते हैं, लेकिन हमें उसकी सही जगह नहीं पता होती जिसकी वजह से कमरे में कूलिंग होने में दिक्कतें आती हैं।

Ideal Ac Height: गर्मी का मौसम चल रहा है और दोपहर के समय बाहर तेज गर्मी होने लगी है। यही नहीं धीरे-धीरे पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा देखा जा सकता है। उत्तर भारत में तो गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को दिन के समय घरों से बाहर निकलने में दिक्कतें हो रही हैं और अब तो लोग एसी तक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- AC: क्या आपको पता है क्या होता है AC में टन का मतलब? वजन तो बिलकुल नहीं है, यहां जानें

जबकि, जिन लोगों के पास एसी नहीं है वो एसी लेने का प्लान भी कर रहे हैं। इन सबके बीच हम एसी तो घर ले आते हैं, लेकिन हमें उसे लगवाने की सह जगह के बारे में नहीं पता होता है जिसके कारण एसी की कूलिंग में दिक्कतें होती हैं। इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि एसी को लगवाने की सही ऊंचाई क्या है और इसे किस ऊंचाई पर लगवाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं एसी को किस ऊंचाई पर लगाकर अच्छी कूलिंग प्राप्त की जा सकती है।

किस ऊंचाई पर लगवाना चाहिए एसी?

अगर आप अपने कमरे में एसी लगवा रहे हैं तो सही हाइट का पता होना जरूरी है। यहां ये भी जान लें कि सही ऊंचाई पर एसी लगाने से कूलिंग अच्छी मिलने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि एसी को कमरे में 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगवाना सही रहता है।

जब आप 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर एसी लगवाते हैं तो इसका सीधा असर कूलिंग पर पड़ता है। इस ऊंचाई पर एसी लगवाने के बाद एसी से निकलने वाली ठंडी हवा पूरे कमरे में एक सामान फैलती है जिससे हर जगह पर ठंडक पहुंचती है। इसलिए एसी को इस हाइट पर लगाने के लिए जानकार कहते हैं।

एसी चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान:-

अगर आप नया एसी खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि 5 स्टार एसी खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस एसी से बिजली की खपत कम होती है
एसी में ऑटो कट फीचर जरूर देखें, ताकि आपका बिजली का बिल कम आ सके
टर्बो ऑप्शन जरूर देखें, जिसे चालू करते ही एसी का कंप्रेसर तुरंत चल जाता है और ठंडी हवा एसी चलाते ही देने लगता है

सर्विस जरूरी

एसी लगवाने के बाद आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि एसी की सर्विस तय समय पर जरूर करवाएं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: नहीं किया आवेदन तो ऐसे करें, 20वीं किस्त में किसानों को मिलेंगे 2 हजार रुपये

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे एसी में गंदगी जमा होती है और फिर एसी कूलिंग कम करता है जिससे एसी के कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और एसी को ज्यादा चलाना पड़ता है। इससे कंप्रेसर खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular