ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के कुछ राज्यों में बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में तेज़ गर्मी पड़ रही है। इस तरह के मौसम में जब कार सीधा सूरज की रोशनी में रहती है तो किन चीज़ों को केबिन में रखना खतरनाक (summer car safety tips) हो सकता है। आइए समझते हैं।
car safety tips -न रखें पानी की बोतल
गर्मी हो तो कार में कभी भी पानी से भरी हुई बोतल को रखने की गलती (items to avoid in car heat) न करें। ऐसा करने पर जब केबिन गर्म होने लगता है तो बोतल में रखा पानी मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह काम कर सकता है। अगर ऐसा हो जाए तो फिर बोतल के आस पास की जगह तेजी से गर्म हो जाती है और ज्यादा तापमान पहुंचने की वजह से आग भी लग सकती है।
न रखें लाइटर
कार को गर्मी में सुरक्षित रखना (car safety tips in hot weather) चाहते हैं तो भूल से भी बंद कार में सिगरेट जलाने वाला लाइटर न छोड़ें। लाइटर में ज्वलनशील पदार्थ होता है जो गर्म होने पर फैल भी सकती है। ऐसा होता है तो लाइटर के अंदर जगह कम हो जाती है और एक समय के बाद लाइटर फट भी सकता है, जिससे कार के अंदर आग भी लग सकती है।
यह भी पढ़ें- Twin Cylinder Superbike का मजा बजट में! 10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये बाइक्स देंगी पॉवरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस