ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। मानसून भारत में गर्मी से निजात दिला रहा है। ऐसे में मौसम का मज़ा उठाने बाइक राइडिंग की तैयारी में हैं तो किन 3 सेफ्टी फीचर (motorcycle safety features) की वजह से एक्सीडेंट से बचा (monsoon bike riding tips) जा सकता है। इस खबर में समझते हैं।
बारिश में बाइक राइड का है मज़ा
बारिश का मौसम हो और भीगते हुए बाइक राइडिंग का मज़ा दो गुना हो जाता है। मस्ती और मज़े में अगर एक्सीडेंट हो जाए तो फिर मज़ा सजा में बदल जाता है। मॉडर्न बाइक्स में 3 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी वजह से सुरक्षित रहते हुए बाइक को बारिश में भी राइड (rainy season bike precautions) किया जा सकता है।
सीबीएस ब्रेकिंग से सुरक्षा
सीबीएस ब्रेकिंग ऐसा सेफ्टी फीचर है जिसकी वजह से बाइक सेफ रहती है। इसे कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं और इस सेफ्टी फीचर को बाइक के दोनों पहियों के साथ दिया जाता है। इस सेफ्टी फीचर के यूज़ के बाद बाइक के पहिए लॉक नहीं होते और एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। आमतौर पर कम प्राइज़ वाली बाइक्स में इस फीचर को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Twin Cylinder Superbike का मजा बजट में! 10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये बाइक्स देंगी पॉवरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस