HomeAutomobilesCar Spoiler लगवाने से बढ़ती है स्पीड या बस लगता है कूल?...

Car Spoiler लगवाने से बढ़ती है स्पीड या बस लगता है कूल? जानें इसके फायदे और छिपी सच्चाई

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कार मेकर्स अपनी कई कारों में Car Spoiler को लगाकर देते हैं। लेकिन कुछ कारों में ओनर्स आफ्टर मार्केट इस पार्ट को लगाते हैं। क्‍या इसकी वजह से स्‍पीड और हैंडलिंग बेहतर होती है या फिर सिर्फ कूल लगने के लिए इसे लगाया जाता है। इसकी क्‍या सच्‍चाई है। आइए पढ़ते हैं।

क्‍या है Car Spoiler

कारों में पिछले हिस्‍से में एक उभरा हुआ पार्ट लगाया जाता है। यह पार्ट हर किसी गाड़ी में नहीं लगाया जाता। लेकिन कई महंगी और स्‍पोर्ट्स कारों में इसे देखा जाता है। यह एक एयरोडायनेमिक पार्ट होता है जो कार की परफॉर्मेंस को बढ़ाने (performance enhancement car accessories) के साथ ही स्‍टाइल का तड़का भी लगाता है। इससे कार ज्‍यादा कूल लगने लगती है।

क्‍या होता है फायदा

कार स्‍पॉयलर का सच में फायदा होता है। लेकिन उन कारों में इसका फायदा पता चलता है जो काफी तेज़ स्‍पीड में चलाई जाती हैं। नॉर्मल स्‍पीड पर कार चलाते हुए इसका कोई फायदा नहीं मिलता। तेज़ स्‍पीड में जब कार चलाई जाती है तो आगे से पीछे जाने वाली हवा पिछले हिस्‍से में एक फोर्स बनाती है और कार की स्‍टेबिलिटी खराब होने लगती है। पर कार स्‍पॉयलर की वजह से पिछले हिस्‍से तक आने वाली हवा कार के पीछे कट जाती है और ड्रैग कम हो जाता है और स्‍टेबिलिटी खराब नहीं होती। इससे कार कंट्रोल (car spoiler benefits) में भी रहती है।

यह भी पढ़ें- कुछ कारों में Dual Exhaust System क्‍यों होता है? जानिए क्या देता है रफ्तार में बढ़त या सिर्फ दिखावा है सब!

माइलेज में होगा सुधार

जब कार का एयरडायनेमिक स्‍पॉयलर (aerodynamic impact of spoilers) से बेहतर होता है तो इसका असर माइलेज पर भी होता है। यह तेज़ स्‍पीड में भी कार को कंट्रोल में रखती है और इंजन पर भी कम दबाव पड़ता है। इस वजह से कार का माइलेज भी बढ़ जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular