HomeBusinessGold ETF: किसने कमाया सबसे ज़्यादा, कौन रहा पीछे? टॉप रैंकिंग लिस्ट...

Gold ETF: किसने कमाया सबसे ज़्यादा, कौन रहा पीछे? टॉप रैंकिंग लिस्ट एक क्लिक में

बिजनेस न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया में सबसे ज्‍यादा सोने की खपत वाले देशों में इंडिया टॉप पर आता है। यहां पर हर साल लाखों टन गोल्‍ड को खरीदा जाता है। लेकिन बदलते जमाने के साथ ही इंडिया में अब फिजिकली ही नहीं बल्कि डिजिटल तरीके से भी गोल्‍ड को खरीदा जा रहा है। इसके लिए कौन सा Gold ETF सबसे बेस्‍ट होगा। इस खबर में जानते हैं।

SBI Gold (IDCW Payout)

एसबीआई के इस गोल्‍ड ईटीएफ से लोगों को बीते तीन साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न मिला है। इस ईटीएफ का AUM 4154.78 करोड़ रुपये है। रिटर्न की बात करें तो इसने तीन सालों में 22.18 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है।

HDFC Gold ETF FoF

एचडीएफसी की ओर से ऑफर किए जाने वाले गोल्‍ड ईटीएफ एफओएफ से भी लोगों को बंपर रिटर्न मिला है। इसका AUM 4088.35 करोड़ रुपये का है और इससे तीन सालों में 22.99 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। इसके एक्‍सपेंस रेशो की बात की जाए तो यह 0.10 है। इसमें निवेश करने पर कुल रकम का 99.95 पर्सेंट HDFC Gold Exchange Traded Fund में जाता है और 0.47 पर्सेंट को Treps-Tri Party Repo में निवेश किया जाता है।

Kotak Gold Fund

कोटक बैंक भी गोल्‍ड फंड को ऑफर करता है। (IDCW) में लोगों को 22.05 पर्सेंट तक का रिटर्न मिला है और इसका AUM 3099.36 करोड़ रुपये का है। इसका एक्‍सपेंस रेशो 0.16 फीसदी है। इसमें निवेश की जाने वाली रकम को Kotak Mahindra Mutual Fund में 99.48 पर्सेंट निवेश किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular