HomeTechnologyFacebook Alert: कौन कर रहा है आपके फेसबकुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल?...

Facebook Alert: कौन कर रहा है आपके फेसबकुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल? एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता वरना…

Mera Facebook Koi Aur Chala Raha Hai To Kya Kare: अगर आप भी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जरूर चेक कर लें कि कहीं आपके पीठ पीछे कोई आपके एफबी अकाउंट को इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।

FB Account Tips In Hindi: आज के समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता ही है। जैसे, एक बड़ी संख्या में लोग और काफी पहले से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। यहां पर लोग अपनी फोटोज, वीडियो और विचार आदि शेयर करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Car Rust Tips: छोटी सी लापरवाही बना सकती है गाड़ी को कबाड़! कार में जंग से बचाव के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

ऐसे में अगर आप भी फेसबकु अकाउंट चलाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे, आपको ये चेक करना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके फेसबुक अकाउंट को कोई और तो नहीं चला रहा यानी इसका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। अगर ऐसा है तो आपकी निजता खतरे में पड़ सकती है और आपकी फोटो, वीडियो आदि का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

ऐसे करें चेक, कौन कर रहा है फेसबुक का इस्तेमाल:-

सबसे पहले फेसबुक की एप पर जाएं या वेबसाइट पर लॉगिन करें
फिर पहले Settings & Privacy में जाएं फिर Settings और इसके बाद Security and login पर क्लिक करें

अब ‘Where you’re logged in’ सेक्शन मं जाएं
यहां पर आपको वो एक्टिव सेशंस दिखेंगे, जहां पर आपका अकाउंट लॉगिन है

जैसे, लैपटॉप, कोई ब्राउजर या कोई मोबाइल आदि। अगर आपको यहां पर कोई अनजान डिवाइस या लोकेशन दिखे तो समझ जाएं कि आपके अकाउंट का आपके पीठ पीछे इस्तेमाल हो रहा है

ये भी पढ़ें:- Type C Charger Alert: क्या टाइप C चार्जर की वजह से जल्दी खराब हो रहा है आपका मोबाइल फोन? यहां जानें सबकुछ

ऐसे में जो आपको संदिग्ध लगे, उसके आगे बने तीन डॉट पर क्लिक करके लॉग आउट कर दें

ऐसे में अगर आप भी फेसबकु अकाउंट चलाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे, आपको ये चेक करना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके फेसबुक अकाउंट को कोई और तो नहीं चला रहा यानी इसका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

अगर ऐसा है तो आपकी निजता खतरे में पड़ सकती है और आपकी फोटो, वीडियो आदि का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

ऐसे करें चेक, कौन कर रहा है फेसबुक का इस्तेमाल:-

सबसे पहले फेसबुक की एप पर जाएं या वेबसाइट पर लॉगिन करें
फिर पहले Settings & Privacy में जाएं फिर Settings और इसके बाद Security and login पर क्लिक करें

अब ‘Where you’re logged in’ सेक्शन मं जाएं
यहां पर आपको वो एक्टिव सेशंस दिखेंगे, जहां पर आपका अकाउंट लॉगिन है

जैसे, लैपटॉप, कोई ब्राउजर या कोई मोबाइल आदि। अगर आपको यहां पर कोई अनजान डिवाइस या लोकेशन दिखे तो समझ जाएं कि आपके अकाउंट का आपके पीठ पीछे इस्तेमाल हो रहा है

ये भी पढ़ें:- Mobile Tips: सावधान! चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन

ऐसे में जो आपको संदिग्ध लगे, उसके आगे बने तीन डॉट पर क्लिक करके लॉग आउट कर दें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular