ऑटोमोबाइल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। मॉडर्न कारों में कई तरह के सेंसर लगे हुए आते हैं। जिनसे कार में बैठे बैठे ही कई जानकारियां मिल जाती हैं। ऐसी ही एक जानकारी लो फ्यूल की होती है। कई लोग कहते हैं कि अगर कम पेट्रोल डीजल (Low Fuel Driving) के साथ भी कार चलाई जाए तो परेशानी नहीं होती। लेकिन क्या यह सच है या फिर ऐसे में नुकसान (low fuel car damage) भी हो सकता है। इस रिपोर्ट में समझते हैं।
कम पेट्रोल से होता है नुकसान
आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो कार का टैंक फुल करवाने के बाद तब तक पेट्रोल नहीं भरवाते जब तक वह पूरी तरह से खाली न हो जाए तो आप ऐसा करने से कार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जो लोग कहते हैं इससे कुछ नहीं होता, उनको यह पता होना चाहिए कि ऐसा करने से कार को बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
फ्यूल पंप होता है खराब
कम पेट्रोल के साथ कार चलाने (driving on empty tank) से फ्यूल पंप खराब हो जाता है। पेट्रोल टैंक के अंदर फ्यूल पंप लगा होता है, जिसमें सेंसर को लगाया जाता है। इसी से ड्राइवर को पता चलता है कि कार में कितना पेट्रोल बचा हुआ है। कम पेट्रोल होने की वजह से कार के फ्यूल टैंक में हवा भर जाती है और यही हवा फ्यूल पंप (car fuel pump issues) को खराब कर सकती है। वहीं पेट्रोल इसके लिए लुब्रिकेंट की तरह काम करता है।
टैंक में पहुंच सकता है कचरा
कम पेट्रोल के साथ कार चलाते हैं तो इससे टैंक में कचरा भी पहुंच सकता है जो बाद में इंजन तक जाकर ज्यादा नुकसान कर सकता है। पेट्रोल के साथ टैंक में कई तरह की गंदगी आ जाती है। जो टैंक में ही जमा होती रहती है। जब पेट्रोल कम हो जाता है तो कई बार गंदगी भी इंजन तक पहुंच जाती है। यह कचरा इंजन तक पहुंचते हुए फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल फिल्टर को भी खराब कर देता है। इससे कार बीच रास्ते में भी बंद हो सकती है।