HomeAutomobilesपुराने जमाने का charm, नए जमाने की ताकत – रेट्रो लुक बाइक...

पुराने जमाने का charm, नए जमाने की ताकत – रेट्रो लुक बाइक सेगमेंट में होने वाली है एंट्री

Retro Look Motorcycle India Launch: मार्केट में रेट्रो लुक्स वाली बाइक्‍स की भी डिमांड बढ़ रही है। इसलिए बाइक मेकर्स, बाइक लवर्स के लिए रेट्रो लुक वाली कौन सी बाइक लॉन्‍च करने वाले हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Retro Look Motorcycle India Launch: इंडिया में अलग अलग सेगमेंट में बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है और उनकी डिमांड भी काफी रहती है। डेली और स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स के अलावा रेट्रो लुक वाली बाइक्‍स (retro style motorcycle India) को भी लगातार लॉन्‍च किया जा रहा है। अभी retro bike segment 2025 में और कौन से ऑप्‍शंस (modern classic bike launch) मिलने वाले हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Royal Enfield Bullet 650

रॉयल एनफील्‍ड इंडियन मार्केट में कई बाइक्‍स बेच रही है। लेकिन अभी बाइक मेकर रेट्रो लुक वाली बुलेट 650 को लाएगी। अभी इसकी टेस्‍टिंग हो रही है और ऐसे में ही इसे स्‍पॉट किया गया है। इसमें बड़ा और पैरलल ट्विन 650 इंजन होगा। इसका फ्रेम क्‍लासिक 650 से लिया जाएगा। साथ ही एनालॉग स्‍पीडोमीटर, छोटी स्‍कीन, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, एबीएस भी होगा। इसे 2026 में लॉन्‍च किया जा सकता है।

Husqvarna Svartpilen 450 और Vitpilen 250

हस्‍कवर्ना भी रेट्रो लुक वाली दो बाइक्‍स लाने जा रही है जो 450 और 250 सीसी सेगमेंट में होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इनको कई डीलरशिप पर डिलीवर भी कर दिया गया है। इनमें कलर्ड टीएफटी डिस्‍प्‍ले, ट्यूबलैस स्‍पोक व्‍हील्‍स, 17 इंच टायर के साथ आएंगी।

Triumph Scrambler T4

ट्रायम्‍फ भी स्‍क्रैम्‍बलर टी4 या स्‍क्रैम्‍बलर 400 नाम से रेट्रो लुक वाली बाइक लाएगी। इसको भी टेस्टिंग के टाइम पर स्‍पॉट किया गया है। ट्रॉयम्‍फ की यह बाइक रेट्रो-माडर्न का परफेक्‍ट मिक्‍स होगी जिसमें ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी भी होगी। इसमें उसी इंजन का यूज होगा जो ट्रॉयम्‍फ अभी 400 सीसी वाली स्‍क्रैम्‍बलर 400 और स्‍पीड 400 में कर रही है।

TVS Notron की आएगी रेट्रो बाइक

टीवीएस इंडियन मार्केट में नॉर्टन को जोर शोर से लाने की तैयारी में है। इस ब्रॉन्‍ड की कुछ सुपर बाइक्‍स के साथ में रेट्रो लुक वाली कुछ बाइक्‍स को भी इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसमें 450 सीसी सेगमेंट की एक बाइक हो सकती है जिसमें BMW का प्‍लेटफॉर्म यूज किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular