HomeAutomobilesFASTag Annual Pass बुकिंग हुई शुरू – एक बार रिचार्ज और सालभर...

FASTag Annual Pass बुकिंग हुई शुरू – एक बार रिचार्ज और सालभर होगा टेंशन Free Toll ट्रैवल

FASTag Annual Pass: इंडिया में अब बिना टेंशन नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर ट्रैवल किया जा सकता है। MoRTH ने 15 August से FASTag Annual Pass शुरू कर दिया है।

FASTag Annual Pass: इंडिया में अब नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर चलते हुए बार बार टोल देने की टेंशन खत्‍म हो गई है। MoRTH मिनिस्‍ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने 15 August 2025 से एनुअल फास्‍टैग पास को शुरू कर दिया है। इस पास से कैसे टेंशन Free Toll ट्रैवल होगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

शुरू हुआ FASTag Annual Pass

इंडिया में अब फास्‍टैग एनुअल पास को शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसकी औपचारिक जानकारी दी गई है।

X पर किया ट्विट

MoRTH ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए यह एलान किया है। मंंत्रालय ने लिखा है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर, राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर सच्ची आज़ादी का अनुभव करें!

आज से शुरू होने वाले FASTag वार्षिक पास के साथ बार-बार टॉप-अप करने की ज़रूरत को अलविदा कहें, जो विशेष रूप से राजमार्गयात्रा ऐप और आधिकारिक वेबसाइट http://rajmargyatra.nhai.gov.in पर उपलब्ध है।

नहीं करना होगा बार बार रिचार्ज

अब फास्‍टैग यूजर्स को नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर चलते हुए बार बार रिचार्ज करने की जरुरत खत्‍म हो जाएगी। इसके लिए राजमार्ग यात्रा एप और वेबसाइट पर जाकर खास लिंक के जरिए अपने फास्‍टैग में एनुअल पास को रिचार्ज किया जाएगा। जिसके कुछ टाइम यह यह खुद एक्टिवेट हो जाएगा। इस पास को सिर्फ प्राइवेट कारों के लिए ही यूज किया जा सकेगा।

कितनी होगी लिमिट

एनुअल फास्‍टैग पास को रिचार्ज करने के बाद जब यह खुद एक्टिवेट हो जाएगा तो उसके बाद नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर आने वाले 200 टोल तक कोई अतिरिक्‍त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसकी अवधि भी 200 टोल या 1 साल जो भी पहले हो तक मान्‍य रहेगी।

कितना देना होगा चार्ज

एनुअल फास्‍टैग पास को रिचार्ज करने के लिए राजमार्ग यात्रा एप पर जाना होगा। जहां पर अपने मौजूदा फास्‍टैग को टैग करके इसे 3 हजार रुपये देकर रिचार्ज करवाया जा सकता है।

हर टोल पर कम होगी संख्‍या

जब भी कोई फास्‍टैग लगी कार किसी टोल पर से गुजरेगी तो 200 टोल की संख्‍या एक एक करके कम होती जाएगी। जब यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी तो फिर यूजर को फिर से फास्‍टेग एनुअल पास को रिचार्ज करना होगा, जिसके बाद फिर से 200 टोल उसके फास्‍टैग अकाउंट में जुड़ जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular