HomeAutomobilesOLA S1 Pro Sport: 320 KM रेंज, कार्बन फाइबर और ADAS जैसे...

OLA S1 Pro Sport: 320 KM रेंज, कार्बन फाइबर और ADAS जैसे फीचर्स, ओला के स्‍कूटर ने मचाया धमाल

OLA S1 Pro Sport: इंडियन मार्केट में ओला इलेक्‍ट्रिक नए एक्‍सपेरिमेंट और फीचर्स को देने के लिए जाना जाता है। टू व्‍हीलर मेकर ने नए स्‍कूटर में क्‍या खास दिया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

OLA S1 Pro Sport Launched: इंडियन मार्केट में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर मेकर ओला ज्‍यादा रेंज और एडवांस फीचर्स वाले व्‍हीकल्‍स को बेचती है। टू व्‍हीलर मेकर ने 15 August को नया स्‍कूटर ओला एस1 प्रो स्‍पोर्ट इंडिया में ऑफर कर दिया है। इस स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। कैसी बैटरी और मोटर मिलेगी। कैसा डिजाइन मिलेगा। इसका क्‍या प्राइज है और कब से डिलीवरी शुरू होगी। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

OLA S1 Pro Sport लॉन्‍च

ओला ने नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर एस1 प्रो स्‍पोर्ट को इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर को कार्बन फाइबर, चौड़े टायर, नए सस्‍पेंशन, एयरो कंपोनेंट्स के साथ में Move OS6 और ADAS के साथ ऑफर (OLA S1 Pro Sport ADAS) किया है। इसमें 14 इंच फ्रंट व्‍हील (OLA S1 Pro Sport features) को भी दिया है।

Ola S1 Pro Sport बैटरी

ओला ने इस स्‍कूटर को 4 और 5.2 kWh के बैटरी पैक के साथ ऑफर किया है। जिसके साथ में 16 किलोवाट की पावर और 71 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने वाली मोटर मिलेगी। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर दिया जाए तो फिर इसे 320 KM की IDC रेंज (OLA electric scooter range) मिल जाती है। इसकी टॉप स्‍पीड भी 152 किलोमीटर तक जाती है और यह सिर्फ 2 सेकेंड में ही 0-40 की स्‍पीड पकड़ सकता है।

प्राइज

ओला एस1 प्रो स्‍पोर्ट स्‍कूटर की प्राइज 1.50 लाख रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। ऑफर करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है जो सिर्फ 999 रुपये में होगी। अभी इसे बुक तो करवाया जा सकेगा, लेकिन इसकी डिलीवरी को जनवरी 2026 से शुरू करने की बात ओला ने कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular