HomeAutomobilesRoad Safety Alert: जान बचानी है तो इस Sign Board के पास...

Road Safety Alert: जान बचानी है तो इस Sign Board के पास कार रोकने की गलती न करें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Road Safety Alert: रोड पर ड्राइविंग करते हुए कई Sign Board नजर आते हैं। ऐसा ही एक साइन बोर्ड दिख जाए तो क्‍यों कार को उसके पास नहीं रोकना चाहिए। रिपोर्ट पढ़ें।

Road Safety Alert: इंडिया में रोड पर ड्राइविंग के टाइम अलग अलग तरह के Sign Boards लगाए जाते हैं। जिनकी मदद से ट्रैफिक को बिना समस्‍या चलाने में मदद मिलती है। इनमें से कुछ ऐसे साइन भी होते हैं, जिनको देखकर ड्राइवर को गंभीर होना चाहिए। लेकिन अधिकतर ड्राइवर्स को ऐसे साइन की जानकारी ही नहीं होती। आज इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही साइन बोर्ड के बारे में बता रहे हैं जो अगर दिखाई दे तो वहां पर क्‍यों कार को नहीं रोकना चाहिए।

कौन से साइन बोर्ड को देखकर न करें नजरअंदाज

रोड पर कई तरह के साइनबोर्ड होते हैं। लेकिन एक ऐसा बोर्ड भी कई जगह नजर आ जाता है जिसको देखने के बाद तो उसके आस-पास कभी भी कार या किसी भी तरह के व्‍हीकल को नहीं रोकना (traffic sign board warning) चाहिए। बल्‍कि उस जगह से जितनी जल्‍दी हो सके उतनी दूर हो जाना चाहिए। यह साइनबोर्ड ओवरहेड केबल रोड क्रॉस का होता है।

कैसे पहचानें साइन बोर्ड

ओवरहेड केबल रोड क्रॉस के साइन बोर्ड की पहचान काफी आसान होती है। इसमें तिकोने साइज में लाल पट्टी के साथ सफेद रंग का बोर्ड होता है। जिसमें ऊपर काले रंग का एक बॉक्‍स और नीचे काले रंग से बिजली का साइन बना होता है।

क्‍या है मतलब

इस तरह का साइन बोर्ड आपको जहां पर भी दिखाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि इस बोर्ड को वहां लगाया जाता है जहां पर ऊपर से बिजली की हाई टेंशन वायर निकलती है।

क्‍यों होगा खतरा

जिस भी जगह पर सड़क के किनारे इस बोर्ड को लगाया जाता है वहां पर बिजली की हाई टेंशन वायर से खतरा (overhead cable road safety) हो सकता है। कई बार इन वायर्स में काफी तेज करंट छोड़ा जाता है जो अपने आस-पास चुंबकीय क्षेत्र बना लेता है और अगर इसके नीचे कोई भी कार या व्‍हीकल खड़ा हो तो वह आसानी से उसे आकर्षित कर लेता है और उसमें सवार लोगों की जान पर बन आती है।

यह भी पढ़ें- road trip safety: गर्मियों की रोड ट्रिप हो सकती है खराब अगर कर दीं ये 4 गलतियां – सफर से पहले जरूर जान लें!

इसके अलावा इन तारों को काफी ऊपर लगाया जाता है, जहां इनकी देखरेख करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि देखरेख के अभाव में यह तार टूट भी जाती है और तब इसके नीचे चल रहे व्‍हीकल इसकी चपेट में आ सकते हैं।

रखें इसका ध्‍यान

जब भी रोड पर इस साइन बोर्ड को देखें तो हमेशा ऊपर वायर पर एक नजर जरूर डालें। ऐसा करके आपको यह पता चल जाएगा कि वहां पर कोई तार टूटकर लटक तो नहीं रही है। तभी वहां से अपनी कार को निकालें। अगर कोई तार वहां पर टूटकर लटकी हुई दिखाई दे तो वहां से सावधानी पूर्वक कार को निकालें या फिर कोई दूसरा रास्‍ता हो तो उसे चुनें। साथ में इसकी जानकारी नेशनल हाइवे या एक्‍सप्रेस वे पर नजदीकी टोल प्‍लाजा पर दें। अगर ऐसा कहीं और हो तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular