HomeTechnologyMobile Alert: क्या आप भी रखते हैं अपने मोबाइल के पीछे कवर...

Mobile Alert: क्या आप भी रखते हैं अपने मोबाइल के पीछे कवर में पैसे या कोई कार्ड? तो जा सकती है जान, जानें क्यों

Mobile Cover Main Paise Nahi Rakhne Chahiye: आप शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन मोबाइल में कवर के पीछे पैसे रखना या मेट्रो, बैंक कार्ड आदि रखना खतरनाक हो सकता है।

Never Put Rupees At The Back Cover Your Phone: आपने देखा होगा कि कई लोग अपने मोबाइल के पीछे कवर तो लगवाते हैं, लेकिन उस कवर के अंदर पैसे रख देते हैं। इसमें 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट होते हैं जिन्हें लोग मोबाइल के पीछे रख लेते हैं।

ये भी पढ़ें:- UPI: यूपीआई में 1 अक्तूबर से होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, बंद होगी ये खास सर्विस; जानें क्या है ये

यही नहीं, कई लोग तो पैसों के अलावा मेट्रो कार्ड या एटीएम कार्ड आदि भी बैक कवर में लगा लेते हैं। पर जान लीजिए कि अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है जिसकी वजह से आपकी जान तक जा सकती है।

क्यों नहीं रखने चाहिए कार्ड या पैसे?

पहला कारण

जब मोबाइल को चार्ज करते हैं तो कई बार वो गर्म हो जाता है या अगर चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल किया जाए, तो भी ये गर्म हो जाता है।

ऐसे में अगर मोबाइल कवर में नोट या कार्ड रखे होते हैं तो ये मोबाइल की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं और फिर ये हीट अंदर जमा होने के कारण बैटरी फटने का कारण बन सकती है।

दूसरा कारण

अगर आप मोबाइल के कवर में पीछे नोट रखते हैं, तो जान लें कि ये इनमें कई तरह के केमिकल होते हैं। वहीं, ये केमिकल्स गर्मी को सोख सकते हैं, लेकिन बाहर नहीं निकलने देते।

ये भी पढ़ें:- Youtube Alert: चलाते हैं यूट्यूब चैनल तो भूलकर न करें ये गलतियां, वरना बंद हो जाएगा चैनल

इससे मोबाइल का तापमान और बढ़ जाता है जो ब्लास्ट होने का कारण बन सकता है। इसलिए नोट को कवर में रखने से बचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular