HomeAutomobilesVolvo EX30 आ रही है इंडिया, अगले महीने होगी लॉन्च, जानें क्या...

Volvo EX30 आ रही है इंडिया, अगले महीने होगी लॉन्च, जानें क्या हैं इसके दमदार फीचर्स और कितनी मिलेगी रेंज?

Volvo EX30: इंडियन मार्केट में कई मेकर्स अपने ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ा कर रहे हैं। स्‍वीडन की वोल्‍वो कौन सी नई इवी लॉन्‍च करेगी। रिपोर्ट में पढ़ें।

Volvo EX30: इंडिया में स्‍वीडन की कार मेकर वॉल्‍वो ICE और EV सेगमेंट की कई कारों को ऑफर कर रही है। मेकर अगले महीने एक और ईवी को लॉन्‍च करने वाली है। इस ईवी में कैसे फीचर्स और रेंज मिलेगी। इसकी क्‍या प्राइज हो सकती है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Volvo EX30 होगी अगले महीने लॉन्‍च

वॉल्‍वो अपनी ईएक्‍स30 ईवी को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च (Volvo EX30 India launch) कर देगी। मेकर ने बताया है कि यह उसकी अब तक की सबसे सस्‍ती ईवी होगी।

Features

वॉल्‍वो EX30 ईवी (electric SUV) को सस्‍टेनेबल एक्‍सपीरियंस आर्किटेक्‍चर पर डेवलप किया है और इसे पहले से ही कई बाजारों में काफी शानदार रिजल्‍ट मिल चुका है। जिसके बाद वॉल्‍वो के सिग्‍नचेर एलईडी लाइट्स, डीआरएल, वर्टिकल पोजिशन में 12.3 इंच डिस्‍प्‍ले, गूगल इंटीग्रेटिड इंटरफेस, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वर्टिकल एयर वेंट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, शानदार ऑडियो सिस्‍टम (Volvo EX30 features) के साथ रिसाइक्‍लेबल प्रोडक्‍ट्स का यूज करके बनाया गया है।

Range

वॉल्‍वो की आने वाली ईवी को 69 kWh की NMC बैटरी दी जाएगी। इस बैटरी के साथ ईवी को सिंगल और डबल मोटर का ऑप्‍शनल सेटअप मिलेगा। साथ में मोटर की 427 बीएचपी की पावर भी मिलेगी और 450 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज भी मिलेगी। इसमें रीजनरेटिव टेक्‍नोलॉजी भी मिलेगी।

कब होगा लॉन्‍च

मेकर ने अभी इस एसयूवी के लॉन्‍च की डेट फाइनल नहीं की है। पर इसे September 2025 में ऑफिशियली इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया जाएगा।

इन EV’s से चुनौती

इंडियन मार्केट में कई और मेकर्स भी इसी सेगमेंट में अपने प्रोडक्‍ट्स लाते हैं, जिनमें Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX1, BYD Sealion7 शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular