2025 Renault Kiger Facelift: फ्रेंच कार मेकर रेनो इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर कैटेगरी में काइगर को ऑफर करती है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को ऑफिशियली 24 August 2025 को लॉन्च किया है। इसकी क्या प्राइज है, कैसे फीचर्स हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Renault Kiger Facelift लॉन्च
रेनो ने इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर कैटेगरी की एसयूवी काइगर के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को कई ऐसे चेंज के साथ लॉन्च किया है जिससे अब यह बाकी मेकर्स की एसयूवी को तगड़ा मुकाबला देगी।
मिला ताकतवर इंजन
एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन दिए हैं जो पहले की तरह ही हैं। इसके पहले ऑप्शन में 1 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन है जो 72 पीएस पावर के साथ 96 न्यूटन मीटर टॉर्क देगा। दूसरे ऑप्शन में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क देगा। इसको पहले की तरह ही 5 मैनुअल, सीवीटी गियरबॉक्स मिला है।
क्या है प्राइज
इंडियन मार्केट में रेनो ने काइगर फेसलिफ्ट को 6.29 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स को 6.29 से लेकर 9.99 लाख रुपये और सीवीटी को 9.99 से 11.29 लाख रुपये के प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया है।

PC-autotechbiz.in
किनसे मुकाबला
रेनो काइगर फेसलिफ्ट का इंडियन मार्केट में Nissan Magnite, Tata Punch, Hyundai Exter, Maruti Fronx के साथ मुकाबला होगा।
View this post on Instagram