HomeAutomobilesAugust 2025 में हुए बड़े धमाके! इंडिया में लॉन्च हुईं 5 जबरदस्त...

August 2025 में हुए बड़े धमाके! इंडिया में लॉन्च हुईं 5 जबरदस्त SUVs, प्राइज भी आपके बजट में

August 2025 में इंडियन कार मार्केट में कई कार मेकर्स ने नई एसयूवी लॉन्‍च कीं। किस मेकर ने कौन सी एसयूवी पिछले महीने में लॉन्‍च की है। रिपोर्ट में पढ़ें।

New SUVs in August: इंडियन कार मार्केट में मारुति से लेकर रोल्‍स रॉयस तक अपनी कारों को ऑफर करते हैं। हर कंपनी अपनी सेल्‍स बढ़ाने के लिए मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही नई कारों और एडिशन लॉन्‍च करती है। August 2025 में किस मेकर ने कौन सी एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्‍च की है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

2025 Renault Kiger Facelift

रेनो ने इंडियन मार्केट में अगस्‍त 2025 में नई काइगर फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया है। इसमें ज्‍यादातर कॉस्‍मैटिक अपडेट्स दिए हैं और इंजन पुरानी काइगर वाला है। लेकिन अब इसे मैनुअल और एएमटी के अलावा सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन के साथ ऑफर किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 6.29 लाख से 11.29 लाख रुपये के बीच है।

Citroen C3X

सिट्रॉएन ने इंडिया में अगस्‍त महीने में Citroen C3X को भी लॉन्‍च किया है। इसमें नॉर्मल सी3 के मुकाबले ज्‍यादा प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। अब इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, 7 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, नए कलर ऑप्‍शंस दिए हैं। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 7.91 लाख से शुरू हो रही है।

Nissan Magnite Kuro Edition

निसान ने मैग्‍नाइट एसयूवी को 2024 में ही बदला है। जिसके बाद अब फिर से इसके कुरो एडिशन को लाया गया है। इसमें ऑल ब्‍लैक थीम के साथ रेड कलर इंसर्ट्स दिए हैं। इंजन वही एक लीटर का है। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 8.31 लाख रुपये है।

Mahindra BE6 Batman Edition

महिंद्रा ने भी 14 अगस्‍त को BE6 का Batman Edition इंडिया में लॉन्‍च किया है। इसमें भी ऑल ब्‍लैक थीम के साथ बैटमैन डिकल्‍स मिलेंगे। यह एडिशन लिमिटेड नंबर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 27.79 लाख रुपये है।

Maruti Grand Vitara Phantom Blaq Edition

मारुति ने भी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को फैंटम ब्‍लैक एडिशन के साथ अगस्‍त 2025 में लॉन्‍च किया। इस एडिशन में एसयूवी को मैट ब्‍लैक थीम मिली है। यह इसके एल्‍फा प्‍लस हाइब्रिड वेरिएंट में मिलेगा। अभी इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज सामने आना बाकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular