HomeAutomobilesMaruti Victoris का बेस वेरिएंट LXI खरीदना है या नहीं? क्‍या होगी...

Maruti Victoris का बेस वेरिएंट LXI खरीदना है या नहीं? क्‍या होगी अच्‍छी डील?

Maruti Victoris को इंडियन मार्केट में ऑफर कर दिया गया है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने में फायदा होगा या नहीं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Maruti Victoris को मेकर ने इंडियन मार्केट में धमाकेदार तरीके साथ डेब्‍यू करवाया है। इसको कई वेरिएंट्स में ऑफर भी किया गया है। लेकिन क्‍या इसके बेस वेरिएंट को खरीदकर घर लाने में आपको फायदा मिलेगा या फिर ऐसा करने पर नुकसान भी हो सकता है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Maruti Victoris के कितने वेरिएंट

मारुति ने विक्‍टोरिस एसयूवी को इंडियन मार्केट में Arena Dealership पर ऑफर किया है। इसलिए इस एसयूवी को वैसे ही वेरिएंट्स दिए गए हैं जो मारुति की Wagon R, Dzire, Brezza और Ertiga में मिलते हैं। इसको LXI, VXI, ZXI, ZXI (O), ZXI+, ZXI+(O) वेरिएंट में ऑफर किया गया है।

कैसा है बेस वेरिएंट

एसयूवी के base variant LXI को भी ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट को हेलोजन लाइट्स, एलईडी टेल लाइट, स्‍टील व्‍हील्‍स, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, रूफ और र्क्‍वाटर स्‍पॉयलर, रियर डिफॉगर, शॉर्क फिन एंटीना, हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, ड्यूल टोन इंटीरियर, रियर रीडिंग लैंप, 4.2 इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले, 60-40 स्प्लिट सीट्स, टाइप ए चार्जिंग पोर्ट, पुश स्‍टार्ट, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, फ्रंट स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, 7 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, फ्रंट में 2 स्‍पीकर, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी मिलेगी सेफ्टी

Maruti Victoris के बेस वेरिएंट (Maruti Victoris LXI) में ईएसपी, टीसीएस, ईडीसी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टायर रिपेयर किट की सेफ्टी दी है।

इन कलर्स के ऑप्‍शन होंगे

एसयूवी के बेस वेरिएंट को सिर्फ 3 कलर्स में ऑफर किया जाएगा। जिसमें Splendid Silver, Magma Grey और Pearl Arctic White ही होंगे।

कितना पावरफुल इंजन

एसयूवी के बेस वेरिएंट में सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी इंजन के ऑप्‍शन मिलेंगे। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से पेट्रोल में 100.6 पीएस पावर के साथ 137.1 न्‍यूटन मीटर टॉर्क और सीएनजी के साथ 87.8 पीएस पावर के साथ 121.5 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इस इंजन के साथ सिर्फ 5स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स मिलेगा। जिससे सीएनजी में 27.02 किलोमीटर की माइलेज मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular