जियो ने 9 साल पूरे होने पर लॉन्च किया खास प्लान। Photo Credit:- X/@reliancejio
Reliance Jio Announced Anniversary Celebration Plans Details And Benefits In Hindi: रिलायंस जियो की सिम यूज करने वाले ग्राहकों की संख्या काफी बड़ी है। ऐसे में कंपनी इस 5 सितंबर 2025 को 9 साल पूरे कर 10वें साल में प्रवेश कर जाएगी।
ऐसे में अपने 50 करोड़ जियो यूजर्स को कंपनी की तरफ से एक तोहफा दिया गया है और वो ये है कि एक सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किया गया है। इस खबर में आप इस प्लान और इसके फायदों के बारे में जान सकते हैं।
जियो ने 9 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की शुरुआत 5 से 7 सितंबर के बीच होगी। एनिवर्सरी वीकेंड में सभी मोबाइल यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रहा है।
अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो ऐसे यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा और ये सभी प्लान पर लागू है।
वहीं, अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन है, तो ऐसे 4G स्मार्टफोन यूजर्स को 39 रुपये का एड ऑन पैक लेने पर अनलिमिटेड 4G डेटा मिलेगा, लेकिन इसमें डेली लिमिट 3GB होगी।
इस प्लान और 2GB डेली डेटा और उससे ऊपर के लॉन्ग-टर्म प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
इसके साथ 2% एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड यानी Jio Finance और Jio Gold में 3 हजार रुपये तक के सेलिब्रेशन वाउचर्स भी मिलेंगे।
इस प्लान में आपको 1 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 1 महीने का JioSaavn Pro, 3 महीने का Zomato Gold, 6 महीने का Netmeds First, अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स, Reliance Digital पर 100% RC कैशबैक और 2 महीने का JioHome फ्री ट्रायल मिलेगा।
किसको मिलेगा लाभ?
आपके पास चाहे प्रीपेड जियो कनेक्शन है या आपके पास पोस्टपेड कनेक्शन है, इन दोनों ही ग्राहकों को इस प्लान का बेनिफिट्स मिलेगा।