HomeAutomobilesKia Lovers के लिए खुशखबरी: Sonet, Seltos और Carnival पर ₹4.48 लाख...

Kia Lovers के लिए खुशखबरी: Sonet, Seltos और Carnival पर ₹4.48 लाख तक की कटौती

Kia ने इंडियन मार्केट में Sonet से लेकर Carnival तक की प्राइज को लाखों रुपये घटा दिया है। मेकर ने किस कार पर कितना प्राइज कम किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Kia इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर से लेकर लग्‍जरी एमपीवी सेगमेंट तक में कारें ऑफर करती है। GST स्‍लैब में कमी के बाद अब किआ ने भी अपनी कारों की प्राइज में लाखों रुपये की कमी कर दी है। अब मेकर की किस एसयूवी और एमपीवी का प्राइज (Kia Sonet discount) कितना हो गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Kia ने घटा दी प्राइज

किआ ने इंडियन मार्केट में अपनी कारों के प्राइज कम कर दिए हैं। जिसके बाद इनको खरीदकर घर लाना काफी आसान हो गया है। किआ ने एंट्री लेवल Sonet के अलावा सबसे महंगी Carnival तक के प्राइज को लाखों रुपये कम (Kia Seltos offer) किया है। लेकिन कम हुए प्राइज के साथ कार को 22 September 2025 से ही खरीदा जा सकता है।

Kia Sonet के प्राइज कितने कम हुए

किआ ने बताया है कि उसने सब फोर मीटर एसयूवी सोनेट के प्राइज में 164471 रुपये कम किए हैं। अभी इस एसयूवी को 799900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Kia Syros के प्राइज कितने हुए कम

किआ की दूसरी सब फोर मीटर एसयूवी सिरोस के प्राइज को भी इंडियन मार्केट में 186003 रुपये कम किए गए हैं। सिरोस को अभी 949900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

Kia Carens कितनी सस्‍ती हुई

किआ की बजट सेगमेंट वाली एमपीवी कैरेंस की प्राइज को भी 48513 रुपये सस्‍ता किया गया है। अभी इसे 1140900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

वहीं इसके साथ में Carens Clavis को भी खरीदना अब 78674 रुपये सस्‍ता हो गया है। अभी तक इसे 1149900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

Kia Seltos कितनी हुई सस्‍ती

किआ की मिड साइज एसयूवी सेल्‍टॉस की प्राइज को भी 75372 रुपये घटाया गया है। अभी इसे 1118900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

Kia Carnival कितने कम हुए प्राइज

किआ की सबसे प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के प्राइज को भी 448542 रुपये घटा (Kia Carnival price cut) दिया गया है। अभी इस एमपीवी का एक्‍स शोरूम प्राइज 6391000 रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular