HomeAutomobilesMaruti Victoris Launch: 10.49 लाख से शुरू, देखें सभी वेरिएंट की प्राइज...

Maruti Victoris Launch: 10.49 लाख से शुरू, देखें सभी वेरिएंट की प्राइज लिस्ट

Maruti Victoris को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। इस मिड साइज एसयूवी को किस प्राइज पर लॉन्‍च किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Maruti Victoris को 3 September 2025 को इंडिया में पेश किया था। जिसके 11 दिन बाद 15 September 2025 को ऑफिशियली लॉन्‍च (Maruti Victoris launch) कर दिया है। इस एसयूवी को किस प्राइज के साथ लॉन्‍च किया है। इसके बेस से लेकर टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम प्राइज क्‍या है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Maruti Victoris लॉन्‍च

मारुति ने अपनी सबसे नई एसयूवी विक्‍टोरिस का प्राइज ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। मेकर ने इस एसयूवी को 3 September 2025 को ही इंडियन मार्केट में डेब्‍यू करवाया था।

क्‍या है प्राइज

मेकर ने बताया है कि इस एसयूवी को इंडिया में 10.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लाया गया है। यह प्राइज इसके बेस वेरिएंट LXI पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की है।

All-New VICTORIS full price list:

Maruti Suzuki VICTORIS (Ex-showroom Price in Indian Rupees)
Variant/Fuel Lxi Vxi Zxi Zxi (O) Zxi+ Zxi+ (O)
SMART HYBRID (PETROL) 5MT 10 49 900 11 79 900 13 56 900 14 07 900 15 23 900 15 81 900
6AT 13 35 900 15 12 900 15 63 900 17 18 900 17 76 900
ALLGRIP SELECT (6AT) 18 63 900 19 21 900
STRONG HYBRID e-CVT 16 37 900 17 79 900 18 38 900 19 46 900 19 98 900
S-CNG 11 49 900 12 79 900 14 56 900

 

किस वेरिएंट की कितनी है प्राइज

मारुति विक्‍टोरिस को इंडिया में भले ही 10.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया गया है। लेकिन इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम प्राइज 19.98 लाख रुपये (Maruti Victoris price list) है।

3 इंजन के मिलेंगे ऑप्‍शन

मेकर ने इस एसयूवी को 3 इंजन ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया है। जिसमें बेस वेरिएंट से Smart Hybrid सिस्‍टम मिलेगा। इसके बाद S-CNG वेरिएंट आएगा और सबसे महंगा Strong Hybrid वर्जन है।

कितनी हैं ट्रिम

मारुति विक्‍टोरिस को टोटल 6 ट्रिम (Maruti Victoris variants) ऑप्‍शंस में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें बेस वेरिएंट LXI है और टॉप वेरिएंट ZXI+O है। इसमें 5मैनुअल, 6ऑटोमैटिक और eCVT ट्रांसमिशन के ऑप्‍शंस भी मिलेंगे।

सब्‍सक्रिप्‍शन पर भी मिलेगी एसयूवी

मारुति ने इस एसयूवी को सब्‍सक्रिप्‍शन बेसिस पर भी ऑफर किया है। इसके लिए हर महीने 27707 रुपये देकर घर लाया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular