HomeNews For Youe-Challan: हेलमेट-सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान! चेक करें कहीं आपकी गाड़ी...

e-Challan: हेलमेट-सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान! चेक करें कहीं आपकी गाड़ी का तो नहीं कट गया चालान, तरीका जानें

Challan Kaise Check Karein: अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाए, तो आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है। इसलिए आपको नियमों का पालन करना चाहिए।

e Challan Status Check Online: आप चाहें दोपहिया वाहन जैसे, बाइक, स्कूटी आदि चला रहे हैं या फिर चार पहिया जैसे, कार आदि चला रहे हैं, तो आपको सड़क एवं यातायात यानी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान होता है। अब तो ट्रैफिक पुलिस वाली गाड़ी की फोटो क्लिक करके और सड़कों पर लगे कैमरों से भी गाड़ियों का चालान काटा जाता है। आप ये चेक करने का तरीका यहां जान सकते हैं कि कहीं आपकी गाड़ी का चालान तो नहीं कटा है।

ये भी पढ़ें:- Credit Card Alert: आपकी नाक के नीचे से क्रेडिट कार्ड खाली कर सकते हैं स्कैमर्स, जानें कैसे बचें

ऐसे करें चेक आपकी गाड़ी का कटा है चालान या नहीं:-

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए पहले ई-चालान की ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं
यहां पर आपको ‘Vehicle Number’ पर टिक करना है

इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का पूरा नंबर भरना है
फिर आपको कैप्चा कोड दिया गया है, उसे यहां पर भरें

अब ‘Get Detail’ वाले बटन पर क्लिक करें
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो नंबर इस पोर्टल से लिंक है) पर एक ओटीपी आएगा

आपको इस आए हुए ओटीपी को यहां भरना है
फिर सबमिट कर दें, अब अगर आपकी गाड़ी पर चालान हैं तो आपको यहां पर चालान दिखेंगे

ये भी पढ़ें:- Apple: iPhone 17 की आज से भारत में शुरू हुई बिक्री, हर जगह लगी लंबी लाइनें, देखें दिल्ली से लेकर मुंबई तक की Video

आप चाहें तो ‘Pay Now’ पर क्लिक करके ये चालान भर भी सकते हैं या चालान गलत होने पर RTO में कंप्लेंट कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular