HomeUtilityGST Reduces: GST का असर 'रेल नीर' पर भी, आज से इतने...

GST Reduces: GST का असर ‘रेल नीर’ पर भी, आज से इतने रूपये सस्ता हो गया ट्रेनों में मिलने वाला पानी

Rail Neer Ka Price Hua Kam: अगर आप भी ट्रेन में रेल नीर खरीदते हैं, तो जान लें आज से इसकी कीमत कम हो गई है।

Rail Neer Price Reduce: GST 2.O आज से पूरे देश में लागू हो गया है और इसके साथ ही कई चीजें सस्ती हो गई हैं। इसी तरह रेल मंत्रालय ने भी जीएसटी दरों में कटौती का लाभ रेल यात्रियों को भी देने का फैसला किया है।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में बिकने वाले अपने रेल नीर की कीमतों को घटाया है। इससे सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस खबर में आप जान सकते हैं किस पानी की बोतल पर कितने रुपये कम हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Flipkart Big Billion Days Sale: 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी दिवाली सेल, लेकिन ये लोग आज रात 12 बजे से ही कर पाएंगे शॉपिंग

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलों के महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है जिसमें बताया गया है कि रेल नीर की कीमतों को कम किया गया है।

किस बोतल पर कितनी कम हुई कीमत?

रोल नीर की एक लीटर वाली बोतल जो 15 रुपये की मिलती थी, आज से वो 14 रुपये में मिलेगी

500 मिलीलीटर की रेल नीर वाली पानी की बोतल पहले 10 रुपये की थी, लेकिन आज से ये 9 रुपये में मिलेगी

क्या है रेल नीर?

जिस तरह प्राइवेट कंपनियां अपनी कंपनी की पानी की बोतल बेचती हैं। ठीक ऐसे भारतीय रेलवे रेलवे स्टेशनों पर ‘रेल नीर’ पानी की बोतल बेचता है। देश के रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ यही पानी बेकने की परमिशन है।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: मोदी सरकार किसानों को हर साल कितने पैसे देती है? जानें, इस बार जारी होनी है 21वीं किस्त

पानी पर कितना घटा है जीएसटी?

अब तक पानी पर 12% जीएसटी लगता था, लेकिन आज यानी 22 सितंबर 2025 से ये जीएसटी कम होकर 5% हो गया है। ऐसे में पहले के मुकाबले पानी अब सस्ता मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular