HomeTechnologyFlipkart-Amazon क्या सच में आपको दे रहे हैं सस्ता सामान या नहीं?...

Flipkart-Amazon क्या सच में आपको दे रहे हैं सस्ता सामान या नहीं? ऐसे पता करें प्रोडक्ट्स की असली कीमत

Flipkart and Amazon Sale: अगर आप भी फ्लिपकॉर्ट या अमेजन की सेल से कोई सामान खरीद रहे हैं, तो आप कुछ टूल्स की मदद से इनका असली प्राइस चेक कर सकते हैं।

Flipkart and Amazon Sale Original Price: ई-कॉमर्स कंपनियां सेल के दौरान भारी डिस्काउंट देती हैं और खासतौर पर जब फेस्टिवल सेल हो। जैसे, Amazon और Flipkart की सेल हो।

23 सितंबर से Flipkart की Flipkart Big Billion Days Sale शुरू हो रही है। साथ ही Amazon की भी ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल भी इसी दिन यानी 23 सितंबर से ही शुरू हो रही है। इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि जो चीजें आप इन सेल में खरीदते हैं, उनकी असली कीमत क्या होती है?

ये भी पढ़ें:- Youtuber Story: दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूबर 5 मिनट के वीडियो से कमाता है कितने पैसे? कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप

इन टूल्स चेक कर सकते हैं असली कीमत:-

टेक हैक्स और प्राइस ट्रैकिंग टूल्स
Keepa, CamelCamelCamel और Price History
Buyhatke टूल

इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप प्रोडक्ट्स की असली कीमत जान सकते हैं। इससे आपको ये फायदा होता है कि जो सेल के दौरान आपको सामान का छूट वाला रेट दिखाता है आप इसके बारे में जान सकते हैं कि ये असली में ऑफर वाला प्राइस है या नहीं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कीमत देख सकते हैं

अगर आपको जानना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों पर मिलने वाली सेल के दौरान जो प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं उनकी असली कीमत क्या है और आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है, तो ये आप उस प्रोडक्ट्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Operation Sindoor में WhatsApp नहीं, ये मोबाइल सिस्टम इस्तेमाल कर रही थी भारतीय सेना, आर्मी चीफ का खुलासा

ऑफिशियल वेबसाइट पर क्या प्राइस है और फिर ई-कॉमर्स पर क्या प्राइस सेल में मिल रहा है। ये चेक कर आप जान सकते हैं कि आपकी सच में कोई बचत भी हो रही है या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular