HomeUtilityAadhaar Card: नाम, एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर तक, सबकुछ करवा सकते...

Aadhaar Card: नाम, एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर तक, सबकुछ करवा सकते हैं चेंज; जानें तरीका

Aadhaar Card Mein Name Address Aur Mobile Number Update Karwane Ka Tarika: आप चाहें तो अपने आधार कार्ड में पता, नाम और मोबाइल नंबर तक बदलवा सकते हैं। इस खबर में इसका तरीका जान सकते हैं।

Aadhaar Updating Process: आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है। भारत के नागरिकों को ये कार्ड जारी किया जाता है।

आज के समय में आधार कार्ड जरूरी इसलिए भी हो जाता है क्योंकि आपकी पहचान बताने के लिए भी ये जरूरी दस्तावेज है। इसलिए अगर आपको आधार कार्ड में नाम से लेकर एड्रेस तक या मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है तो आप करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- October Bank Holidays: दिवाली-छठ से लेकर दशहरा तक, जानें अक्टूबर में आपके शहर में कब-कब बंद रहने वाले हैं बैंक

क्यों है अपडेट करवाना जरूरी?

अगर आप इपने आधार कार्ड से कोई एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपको आधार से जुड़ा ओटीपी नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपके कई सरकारी और गैर-सरकारी काम अटक सकते हैं।

आधार कार्ड में लेटेस्ट एड्रेस और नाम भी अपडेट करवाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो आपके कई काम अटक सकते हैं।

ऐसे अपडेट करवा सकते हैं नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर:-

आपको अगर अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस या मोबाइल नंबर आदि अपडेट करवाना है तो पहले अपने एरिये के आधार कार्ड सेवा केंद्र जाएं
यहां पर अधिकारी से मिलें और उनसे करेक्शन फॉर्म लें

इस करेक्शन फॉर्म को भरें और इसमें सभी मांगी गई जानकारियां भरें
साथ में अगर दस्तावेज जरूरी हैं, तो उनकी कॉपी लगाएं

अब अपनी बारी आने पर अधिकारी के पास जाएं
यहां पर आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और आपकी पहचान का सत्यापन होता है

ये भी पढ़ें:- Smartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है हैंग? तो जान लें तरीका मिनटों में हो सकता है ठीक

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफाई कर आपकी जानकारी को अपडेट कर दिया जाता है और आपको शुल्क देना होता है
फिर कुछ दिनों के भीतर आपके आधार में वो जानकारी अपडेट हो जाती है, जो आपने करवाई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular