HomeAutomobilesSUV Vs Sedan: क्‍यों एसयूवी की तुलना में सेडान कारें होती हैं...

SUV Vs Sedan: क्‍यों एसयूवी की तुलना में सेडान कारें होती हैं ज्‍यादा अच्‍छा ऑप्‍शन, समझें बड़ा और जरूरी कारण

SUV Vs Sedan: इंडिया में बीते कुछ सालों में लोगों की पसंद में काफी बदलाव हुआ है। अब सेडान और हैचबैक की जगह एसयूवी ने ले ली है। क्‍यों एसयूवी के मुकाबले सेडान कारें ज्‍यादा अच्‍छा ऑप्‍शन होती हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

SUV Vs Sedan: Mahindra Thar के साथ फिर हादसा हुआ है, जिसके बाद यह फिर सुर्खियों में आ गई है। महिंद्रा की थार एक एसयूवी है और कई मामलों में बेहतर होने के बाद भी एसयूवी सेगमेंट की कारें सेडान और हैचबैक कारों के मुकाबले कम सुरक्षित और बेकार ऑप्‍शन होती हैं। ऐसा क्‍यों‍ हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

तेजी से बढ़ा है एसयूवी का चलन

इंडिया में किसी भी दूसरे सेगमेंट के मुकाबले एसयूवी सेगमेंट का चलन कम समय में काफी तेजी से बढ़ा है। हर दूसरी कार को अगर एसयूवी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इंडिया में हर किसी को एसयूवी ज्‍यादा पसंद आ रही हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि एसयूवी के मुकाबले सेडान कारें ज्‍यादा अच्‍छा ऑप्‍शन होती हैं।

क्‍यों हैं सेडान अच्‍छा ऑप्‍शन

इंडिया में भले ही एसयूवी को अच्‍छा ऑप्‍शन और स्‍टेटस सिंबल समझा जाए लेकिन सेडान कारें उनसे ज्‍यादा अच्‍छा ऑप्‍शन हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि सेडान कार एसयूवी की तरह बड़ी और भारी नहीं होती। एसयूवी की जगह सेडान कारों का एयरोडाइनैमिक्‍स काफी अच्‍छा होता है और इसी वजह से इनको तेज स्‍पीड में चलाने पर भी पूरा कंट्रोल ड्राइवर के पास होता है। तेज स्‍पीड में अगर टर्न भी करना पड़े तो भी सेडान ज्‍यादा अच्‍छी तरह से यह काम कर पाती हैं और ड्राइवर को पूरा कॉन्फिडेंस रहता है। लेकिन ऐसा एसयूवी के साथ करने की कोशिश भी करना भारी पड़ सकता है।

उदाहरण से समझें

हाल में ही दिल्‍ली-जयुपर हाइवे पर महिंद्रा थार के साथ एक्‍सीडेंट हुआ। जिसमें तेज स्‍पीड के कारण थार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा होने का एक बड़ा कारण तेज स्‍पीड में कार को चलाना था। अब तेज स्‍पीड, खराब एयरोडाइनैमिक्‍स जैसे कारणों से थार पर ड्राइवर का कंट्रोल नहीं हुआ होगा। जिस वजह से हादसा ज्‍यादा गंभीर हुआ और कार के परखच्‍चे उड़ गए।

यह भी है कारण

एसयूवी के मुकाबले सेडान कारें ज्‍यादा अच्‍छी तरह से रोड से कनेक्‍शन बनाकर चलती हैं और किसी के अचानक सामने आने पर भी यह कारें काफी हद तक कंट्रोल में रहती हैं। जबकि एसयूवी के साथ इस तरह का कंट्रोल काफी मुश्किल हो जाता है और दूसरे व्‍यक्ति को चोट लगने का खतरा भी ज्‍यादा हो जाता है।

माइलेज में कौन बेस्‍ट

अब सेफ्टी के अलावा बात माइलेज की हो तो भी यहां पर सेडान कारें बाजी मार लेती हैं। बेहतरीन एयरोडाइनैमिक्‍स की वजह से इंजन को कम काम करना पड़ता है और इसका फायदा माइलेज के रूप में होता है। एसयूवी के मुकाबले सेडान कारों की माइलेज ज्‍यादा अच्‍छी होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular