HomeUtilityFraud Alert: 'आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है', ऐसा कहकर कोई कॉल...

Fraud Alert: ‘आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है’, ऐसा कहकर कोई कॉल पर ठगे पैसे, तो जानें बचने के लिए क्या करें

Fraud Se Kaise Bachein: लोगों को कॉल पर डरा-धमकाकर ठगने की की घटनाएं सामने आती हैं। इसलिए आपको इन्हें लेकर चौकना रहने की जरूरत है।

Digital Arrest Fraud Se Bachane Ke Tairke: आजकल कॉल पर लोगों को कई तरीकों से ठगा जाता है जिसमें से एक है डरा-धमकाकर किया जाने वाला फ्रॉड। इसमें आपको ये कहा जा सकता है कि ‘आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है’ या ‘आपके बच्चे को जेल हो गई है’ या फिर ‘आपके नाम से कोई पार्सल बाहर देश जा रहा था, जिसमें ड्रग्स मिली है’ आदि।

इसी तरह के कॉल आपके पास अगर आते हैं, तो समझ लें कि आपके साथ ठगी होने वाली है और आपको डिजिटल अरेस्ट तक किया जा सकता है। इसलिए इस फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में आपका जानना जरूरी हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- Cyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो डरे नहीं ऐसे निपटे उससे

फ्रॉड होता कैसे है ये?

दरअसल, इस फ्रॉड में ठग आपको पहले कॉल करते हैं। आपसे आपका नाम कंफर्म करेंगे, घर के बारे में और रिश्तेदारों, दोस्तों आदि के बारे में भी जानकारी कंफर्म कर सकते हैं। इसके बाद कॉल करने वाला खुद को साइबर क्राइम से या पुलिस इंस्पेक्टर बताता है और आपको जनकारी देता है कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

कोई भी मामला आपको बताकर केस के नाम पर डरा सकता है और कहता है कि आप ये जानकारी किसी को नहीं दे सकते आदि। फिर जैसे ही आप डर जाते हैं तो आपके सामने पुलिस से लेकर वकील और नकली कोर्ट तक लग सकती है और आपको लगेगा ये तो सच है और फिर आप और डर जाएंगे।

बस फिर क्या आपके डर का फायदा उठाकर इस केस को खत्म करने के नाम पर या इनकम टैक्स की जांच के नाम पर आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे को ये अपने बैंक अकाउंटों में आपसे ट्रांसफर करवा लेते हैं और इस तरह आपको ठग लेते हैं।

बचना कैसे है इससे?

जैसे ही आपके पास कोई भी पुलिस के नाम पर कॉल आएं, तो समझ जाएं कि ये फ्रॉड है क्योंकि कभी भी पुलिस आपको कॉल नहीं करती और अगर कॉल करेगी तो वो आपको थाने या चौकी पर बुलाएगी न कि कॉल पर ही आपका केस देखेगी।

जैसे, ही आपको सामने वाला कहे कि आप इस मामले को किसी को बता नहीं सकते हैं तो तुरंत समझ लें कि सामने वाला व्यक्ति ठग है और उसे कोई जानकारी और पैसे न दें।

अगर आपको कोई कॉल करके कहता है कि आपका बेटा किसी क्राइम में पकड़ा गया है या आपके खिलाफ कोई केस दर्ज है आदि। ऐसे में उसे बोलें कि ठीक है आप बताएं किस चौकी और थाने पर आना है और आप वहीं जाएं न कि कॉल पर बताने से उसे पैसे ट्रांसफर कर दें।

ये भी पढ़ें:- Flipkart-Amazon क्या सच में आपको दे रहे हैं सस्ता सामान या नहीं? ऐसे पता करें प्रोडक्ट्स की असली कीमत

अगर ठगी हो जाए तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट लिखवाएं और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/Hindi/Defaulthn.aspx पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular