HomeTechnologyOMG! बिना नेटवर्क के भी अब कर पाएंगे कॉल, इस कंपनी ने...

OMG! बिना नेटवर्क के भी अब कर पाएंगे कॉल, इस कंपनी ने लॉन्च की फ्री VoWiFi सेवा; जानें डिटेल्स

VoWiFi service Kya Hoti Hai: अब आप भी बिना नेटवर्क के कॉल कर पाएंगे और ये सब होगा VoWiFi सेवा के जरिए।

VoWiFi service: अगर कहें कि आज का समय स्मार्टफोन का है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा? आए दिन कुछ न कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी सामने आती है, जो लोगों को अपना दीवाना बना लेती है।

जैसे, अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने वॉइस ओवर वाई-फाई यानी VoWiFi सर्विस शुरू की है।

ये भी पढ़ें:- Laptop Stop: 14 अक्टूबर के बाद चलना बंद हो जाएगा आपका लैपटॉप? जानें क्या है ये मामला और सच्चाई

क्या है ये VoWiFi सेवा?

दरअसल, VoWiFi वो सेवा है जिसमें यूजर्स वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल कर सकते हैं। फिर चाहे उनके एरिए में मोबाइल सिग्नल कम है या फिर न के बराबर हैं। ऐसे में बीएसएनएल यूजर्स को अब ये सुविधा मिल पाएगी।

इन यूजर्स को पहले से मिलती है ये सुविधा

निजी टेलीकॉम कंपनियां जैसे, एयरटेल, जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियां अपने यूजर्स को पहले से VoWiFi कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं। वहीं, अब इस क्षेत्र में BSNL ने भी कदम रख दिया है।

ऐसे कर पाएंगे VoWiFi कॉल

अगर आप भी BSNL यूजर्स हैं तो इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल में BSNL सिम डालें
इसके बाद आपको मोबाइल में VoWiFi फीचर देखना है और इसे इनेबल करना है

ये भी पढ़ें:- Diwali 2025: घर पर कर रहे हैं लाइटिंग तो गलती से भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हादसा

इसके बाद मोबाइल को स्थिर वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर लें
आप VoWiFi से कॉल कर पाएंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular