HomeAutomobilesHyundai Inster EV इंडिया में इंतजार, लेकिन बाहर मिलते हैं शानदार फीचर्स...

Hyundai Inster EV इंडिया में इंतजार, लेकिन बाहर मिलते हैं शानदार फीचर्स और रेंज

Hyundai Inster EV का इंतजार भले ही इंडिया में किया जा रहा है, लेकिन बाहर मिलने वाली EV में कैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। कितनी रेंज है। क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट पढ़ें।

Hyundai Inster EV को इंडिया में लॉन्‍च किए जाने का इंतजार तो कई लोगों को है। लेकिन इंडिया से पहले कई देशों में ऑफर की जाने वाली एसयूवी में कौन से फीचर्स मिलते हैं। इसमें कितनी रेंज मिलती है। इसकी क्‍या प्राइज है। इंडिया में इसे कब लॉन्‍च किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया में मिलती है Hyundai Inster EV

ऑस्‍ट्रेलिया में हुंडई इंस्‍टर को इलेक्‍ट्रिक वर्जन में ऑफर करती है। इस छोटी एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। जिसके साथ अच्‍छी रेंज वाली बैटरी को दिया जाता है।

मिलते हैं ये फीचर्स

मेकर इस एसयूवी में सेकेंड रो रिक्‍लाइनिंग 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, कस्‍टम रूफ, हीटेट और वेंटिलेटिड सीट्स, एडजस्‍टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी डीआरएल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, की-लैस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 64 एंबिएंट लाइट, स्‍मार्ट टेंपरेचर कंट्रोल सिस्‍टम, मल्‍टी ब्‍लूटूथ कनेक्‍शन, ओटीए अपडेट, रेन सेंसिंग वाइपर,
सेफ्टी के लिए इसमें ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर, लेन कीपिंग असिस्‍ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, फार्वर्ड कालिजन अवाइडेंस असिस्‍ट के साथ जंक्‍शन टर्निंग, रियर ऑक्‍यूपेंट अलर्ट, रियर ट्रैफिक क्रॉस कॉलिजन अवाइडेंस असिस्‍ट के साथ कई फीचर्स मिलते हैं।

पावरट्रेन

एसयूवी में मिलने वाली मोटर से इस एसयूवी को 84 किलोवाट पावर और 147 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। एसयूवी में 84,5 kWh बैटरी मिलती है। जो इसे एक बार चार्ज करने पर 360 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें V2L फीचर भी मिलता है। इसकी बैटरी को फास्‍ट चार्जर से 30 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।

क्‍या है प्राइज

ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट में इस एसयूवी को 2 वेरिएंट्स में ऑफर किया जा रहा है। इसे 40 हजार ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर में खरीदा जा सकता है। जो इंडियन रुपये में 23 लाख रुपये से ज्‍यादा होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular