HomeAutomobilesTata Sierra ने किया धमाकेदार डेब्यू— SUV देख लोग हुए दीवाने, 25...

Tata Sierra ने किया धमाकेदार डेब्यू— SUV देख लोग हुए दीवाने, 25 को रिवील होगा प्राइज

Tata Sierra का इंडिया में ऑफिशियल डेब्‍यू हो गया है। अब सिर्फ इसके प्राइज का इंतजार है जो 25 को रिवील होगा। इसमें क्‍या खूबियां हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Sierra आखिरकार इंडियन मार्केट में ऑफिशियली आ ही गई है। मेकर ने 15 November को इस एसयूवी का डेब्‍यू कर दिया है। जिसके बाद अब सिर्फ इसके प्राइज का इंतजार है जो 25 को रिवील होगा। इसमें क्‍या खूबियां हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

आ गई Tata Sierra

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा ने अपनी सबसे पुरानी एसयूवी सिएरा के नए वर्जन को इंडिया में पेश कर दिया है। मेकर ने अभी इसके प्राइज, फीचर्स और इंजन ऑप्‍शंस को नहीं बताया है।

मिलेंगे ये इंजन ऑप्‍शंस

मेकर ने फिलहाल इसके इंजन की डिटेल्‍स को नहीं दी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी में 1.5 लीटर के इंजन का यूज किया जाएगा। जो टर्बो चार्ज के साथ आएगा। इस इंजन से दोनों को 170 पीएस पावर के साथ 280 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। यह बीएस-6 के साथ ही ई-20 कम्‍प्‍लाइंट भी होगा। इस इंजन को एल्‍यूमिनियम से बनाया जाएगा, जिससे एसयूवी का वजन कम होगा और एवरेज बढ़ जाएगी। इसके अलावा इसमें एक और नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन का ऑप्‍शन भी मिलेगा।

ये फीचर्स भी मिलेंगे

मेकर ने जब एसयूवी को शोकेस किया है तो इसके कुछ फीचर्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इसमें 19 इंच अलाय व्‍हील्‍स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिल्‍वर स्क्डि प्‍लेट, आइस क्‍यूब फॉग लैंप, कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, कनेक्‍टिड टेल लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्लश डोर हैंडल, ग्‍लॉस ब्‍लैक एक्‍सेंट, शॉर्क फिन एंटीना, रियर स्‍पॉयलर, इंटीरियर में ट्रिपल स्‍क्रीन ले-आउट, 4स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, टच सेंसिटिव कंट्रोल्‍स, पैनोरमिक सनरूफ, Level-2 ADAS, इलेक्‍ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार सिएरा

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और वैश्विक डिज़ाइन प्रमुख और टाटा मोटर्स डिज़ाइन टेक सेंटर (TMDTC) के कार्यकारी निदेशक, मार्टिन उहलरिक ने बताया कि टाटा सिएरा एक नाम या एक वाहन से कहीं बढ़कर है। यह भारतीय प्रतिभा और आकांक्षा का एक जीवंत प्रतीक है। कई लोगों के लिए, सिएरा एक चिरस्थायी लालसा जगाती है—क्षितिज पर दिखाई देने वाली एक आकृति, एक ऐसा एहसास जो यात्रा समाप्त होने के बाद भी लंबे समय तक बना रहता है। आज, वह याद भविष्य के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण में बदल जाती है। अपनी कालातीत आकृति और अदम्य उत्साह के साथ, नई सिएरा अपनी जड़ों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और साथ ही निडरता से आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करती है। किसी किंवदंती की पुनर्कल्पना केवल पुरानी यादों का एक कार्य नहीं है, यह साहसी डिज़ाइन, नवाचार और कुछ ऐसा बनाने की इच्छा का प्रमाण है जो पीढ़ियों तक गूंजता रहे। सिएरा इस बात का जीवंत प्रमाण है कि डिज़ाइन विरासत का सम्मान करते हुए भविष्य को आकार देने का साहस भी कर सकता है।

क्‍या होगा प्राइज

मेकर ने इस एसयूवी के इंजन, फीचर्स और प्राइज की ऑफिशियल डिटेल देने के लिए 25 November 2025 का दिन तय किया है। तभी इसके प्राइज के साथ बाकी डिटेल भी मिलेंगी। लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी को 12 से 14 लाख रुपये की स्‍टार्टिंग एक्‍स शोरूम प्राइज के साथ इंडिया में लॉन्‍च किया जाएगा।

किनसे मिलेगी चुनौती

टाटा सिएरा को 5 सीटर मिड साइज सेगमेंट में Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Hector, Mahindra Scorpio से चुनौती मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular