HomeAutomobilesBest Selling Motorcycles In India: इन 4 बाइक्‍स के बिना अधूरा है...

Best Selling Motorcycles In India: इन 4 बाइक्‍स के बिना अधूरा है इंडिया, सालों से करती हैं लोगों के दिलों पर राज

Best Selling Motorcycles In India: मार्केट में रोज लाखों टू व्‍हीर्ल्‍स को बेचा जाता है। किन 4 बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा खरीदा जाता है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Best Selling Motorcycles In India: इंडिया में हर रोज लाखों टू व्‍हीर्ल्‍स बेचे जाते हैं। जिनमें सबसे ज्‍यादा यूनिट्स बाइक्‍स की होती हैं। यहां पर कई तरह की बाइक्‍स को बेचा जाता है। लेकिन कुछ ऐसी बाइक्‍स हैं जो सालों से लोगों के दिलों पर राज (Popular bikes history) कर रही हैं। ये 4 बाइक्‍स कौन सी हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Hero Splendor+

हीरो मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में डेली कम्‍यू‍टर बाइक सेगमेंट में Hero Splendor+ को ऑफर करती है। इस बाइक में 92.2 सीसी एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। जो इसे 5.9 किलोवाट और 8.05 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसकी प्राइज 79426 रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है। यह इंडिया में इतनी पसंद की जाती है कि लॉन्‍च के बाद से अब तक इसकी 4 करोड़ यूनिट्स बेची जा चुकी हैं।

Honda Shine 100

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया डेली कम्‍यूटर सेगमेंट में Honda Shine 100 को ऑफर करती है। इस बाइक में 98.98 सीसी एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। जो इसे 5.43 किलोवाट और 8.05 न्‍यूटन मीटा टॉर्क देता है। इसकी प्राइज 68862 रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है।

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्‍ड भी इंडियन मार्केट में कई सेगमेंट की बाइक्‍स ऑफर करती है। जिनमें से एक Royal Enfield Classic 350 भी है। यह बाइक इंडिया में सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आई है। अब भी इसकी कई यूनिट्स को रोज खरीदा जाता है। 349 सीसी एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। जो इसे 20.2 बीएचपी और 27 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसकी प्राइज 2.34 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है।

Yamaha FZ

जैपनीज बाइक मेकर यामाहा भी इंडियन मार्केट में ऐसी बाइक को ऑफर करती है, जिसे सालों से लोग पसंद करते हैं। 150 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक Yamaha FZ को ऑफर किया जाता है। इस बाइक में 149 सीसी एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। जो इसे 9.1 किलोवाट और 13.3 न्‍यूटन मीटर पावर देता है। इसकी प्राइज 1.17 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular