HomeAutomobilesFASTag से अब नहीं हो पाएगी धोखाधड़ी, सरकार ने उठा लिया ये...

FASTag से अब नहीं हो पाएगी धोखाधड़ी, सरकार ने उठा लिया ये कदम

FASTag से धोखाधड़ी कर पाना अब काफी मुश्किल होने जा रहा है। सरकार ने फास्‍टैग के दुरुपयोग के लिए अब बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ऐसा क्‍या किया है। रिपोर्ट पढ़ें।

FASTag को कार यूजर्स की आसानी के लिए इंडिया में लागू किया गया था। लेकिन इससे काफी समय से धोखाधड़ी हो रही थी। जिसे अब कर पाना काफी मुश्किल होने जा रहा है। सरकार ने फास्‍टैग के दुरुपयोग को खत्‍म करने के लिए अब क्‍या बड़ा कदम उठाया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

FASTag से नहीं होगी धोखाधड़ी

सरकार ने फास्‍टैग को और सेफ बनाते हुए और इससे होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए केवाईवी यानि कि Know Your Vehicle को लागू कर दिया है। साथ ही इसे अनिवार्य भी कर दिया है।

करना होगा यह काम

इसके मुताबिक अब केवाईवी के तहत कार ओनर्स को अपनी कार की तस्‍वीर के साथ रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा जिससे यह वेरिफाई किया जा सकेगा कि फास्‍टैग को सही तरह से कार पर लगाया गया है या नहीं।

जरूरी होगा वेरिफिकेशन

साथ ही जिन भी लोगों ने अपनी कार के लिए फास्‍टैग लिया हुआ है उनको हर 3 साल में अपनी कार का वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। इसके लिए आरसी, कार के फ्रंट की फोटो, फास्‍टैग की फोटो के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन नंबर और साइड से एक्‍सेल की संख्‍या दिखाने वाली फोटो भी देनी होगी।

क्‍यों उठाया कदम

एक अधिकारी के मुताबिक फास्‍टैग के साथ कई तरह की धोखाधड़ी की जा रही थी। जिसके मामले सामने आए और यह कदम उठाया गया। इन मामलों में कुछ ऐसे मामले भी थे जिनमें कार के लिए जारी हुए फास्‍टैग का यूज ट्रक और अन्‍य सेगमेंट के वाहनों में किया जा रहा था। नए नियम के बाद अब बिना केवाईवी वाले फास्‍टैग खुद ही डी-एक्‍टिवेट हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular