HomeAutomobilesHyundai Venue New Generation की लॉन्च डेट लीक! डिजाइन और फीचर्स में...

Hyundai Venue New Generation की लॉन्च डेट लीक! डिजाइन और फीचर्स में होगा बड़ा बदलाव

Hyundai Venue New Generation: हुंडई की सब फोर मी‍टर कैटेगरी में आने वाली वेन्‍यू की नई जेनरेशन कब लॉन्‍च होगी। इसकी डिटेल आ गई है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Hyundai Venue New Generation: कार मेकर हुंडई ने इंडियन मार्केट में नई सब फोर मीटर एसयूवी को लॉन्‍च करने की डिटेल शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई एसयूवी के तौर पर वेन्‍यू की नई जेनरेशन को किस दिन लॉन्‍च किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Hyundai Venue New Generation कब होगी लॉन्‍च

हुंडई की वेन्‍यू सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर होती है। इस सेगमेंट में बाकी सभी कंपनियों की एसयूवी अपडेट हो चुकी हैं। लेकिन वेन्‍यू को लंबे समय से अपडेट का इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजार भी खत्‍म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार मेकर 24 October 2025 को नई जेनरेशन वेन्‍यू को लॉन्‍च करेगी।

किस डिजाइन के साथ आएगी

हुंडई अपनी नई जेनरेशन वेन्‍यू को भी इंटरने‍शनल डिजाइन वाली एसयूवी की तरह ही लॉन्‍च करेगी। इसे नई जेनरेशन क्रेटा की तरह ही डिजाइन किया जाएगा। जिसमें क्‍वाड एलईडी हेडलाइट सेट-अप, कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, आयताकार स्‍लैट्स वाली ज्‍यादा खुली फ्रंट ग्रिल, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, बॉडी क्‍लैडिंग, बढ़ा रियर स्‍पॉयलर, ड्यूल टोन पेंट स्‍कीम (compact SUV upgrades) के साथ इसे लाया जाएगा।

नई जेनरेशन वेन्‍यू में कैसे होंगे फीचर्स

हुंडई की नई जेनरेशन वेन्‍यू में फीचर्स (new Hyundai features) को भी अपडेट मिलेगा। इसमें क्रेटा और अल्‍काजार की तरह ही कुछ फीचर्स मिलेंगे। साथ में इसका इंटीरियर भी उनकी तरह ही होगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पहले से अच्‍छा म्‍यूजिक सिस्‍टम, Level-2 ADAS, फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ कई और फीचर्स मिल सकते हैं।

नई जेनरेशन वेन्‍यू में कैसा होगा इंजन

नई वेन्‍यू में वैसे को डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी चीजें नई होंगी। लेकिन इसके इंजन को नया नहीं किया जाएगा। इसमें अभी मिलने वाले इंजन के ऑप्‍शंस ही मिलेंगे। जो एक लीटर और 1.2 लीटर वाले इंजन ही मिलेंगे। जो पेट्रोल और डीजल में होंगे। इनके साथ में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular