HomeAutomobilesMaruti E Vitara के लॉन्च में क्यों हो रही है देरी, आखिर...

Maruti E Vitara के लॉन्च में क्यों हो रही है देरी, आखिर क्या है वो बड़ी वजह, जानें पूरी डिटेल!

Maruti E Vitara मेकर की पहली Electric SUV होगी जिसे इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया जाना है। लेकिन क्‍यों इसके लॉन्‍च में महीनों की देरी हो चुकी है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Maruti E Vitara मारुति की पहली Electric SUV होगी जिसके जरिए वह इंडियन मार्केट में ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। लेकिन क्‍या वजह है जो अभी तक इस एसयूवी को ऑफिशियली इंडियन मार्केट में लॉन्‍च नहीं किया जा सकता है। किन कारणों से इसके लॉन्‍च में मारुति देरी कर रही है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Maruti E Vitara के लॉन्‍च में हो रही देरी

जब पूरे इंडिया में इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट की कारों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में इंडिया की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति इस सेगमेंट में अभी तक एंट्री नहीं कर पाई है। मेकर की पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी ई विटारा को भले ही डेब्‍यू महीनों पहले हो चुका है, लेकिन अभी भी इसे इंडिया में लॉन्‍च नहीं किया जा सका है।

क्‍या है वजह

ई विटारा के इंडिया में लॉन्‍च को लेकर हो रही देरी की कई वजह हो सकती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी को जून से सितंबर 2025 के आस-पास लॉन्‍च किया जाना था। लेकिन मारुति ने इस पर कभी भी ऑफिशियली कुछ नहीं बताया। जिसके बाद खबरें आईं कि चीन ने रेयर अर्थ मेटिरियल पर रोक लगा दी थी जो एक बड़ी वजह मानी जा रही थी।

लेकिन अब जब स्थिति काफी हद तक ठीक हो रही है तब भी मारुति ने अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को अभी तक इंडियन मार्केट में ऑफर नहीं किया है इसकी एक और वजह यह हो सकती है कि इस सेगमेंट में बाकी कंपनियों से सीख लेकर मारुति काफी ज्‍यादा सतर्क होकर चलना चाहती है। इसलिए मेकर ने 2 दिसंबर 2025 को एक इवेंट किया, जिसमें इस एसयूवी से जुड़ी कई जानकारियां तो दीं, लेकिन इसके प्राइज को अनवील नहीं किया।

मारुति ने क्‍या बताया

2 दिसंबर 2025 को हुए एक इवेंट में मारुति ने बताया कि वह 2030 तक इंडिया में 1 लाख ईवी चार्जर लगाने की तैयारी रही है। इसके अलावा अब इंडिया में 2 हजार ईवी चार्जिंग पाइंट मारुति ने डेवलप कर लिए हैं, जो 1100 शहरों में हैं। इस एसयूवी को इंडिया में 543 किलोमीटर की रेंज के साथ लाया जाएगा और इसकी डिलीवरी भी 2026 से शुरू की जाएगी।

पहले था यह लक्ष्‍य

मारुति ने 2025 के ऑटो एक्‍सपो में इस एसयूवी को ऑफिशियली अनाउंस किया था और तब की कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि मेकर अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को तब लॉन्‍च करेगी जब वह 5 हजार चार्जिंग स्‍टेशन का बड़ा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार कर लेगी। लेकिन जनवरी से दिसंबर आ गया पर मारुति अभी तक 5 हजार की जगह 2 हजार चार्जिंग स्‍टेशन का ही इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार कर पाई है।

अब कब होगी लॉन्‍च

मेकर ने अभी ऑफिशियली तो यह नहीं बताया है लेकिन यह जरूर कहा है कि इसकी डिलीवरी को इंडिया में 2026 से शुरू किया जाएगा। जिसके बाद तो यह उम्‍मीद की जा सकती है कि फाइनली इस एसयूवी को इंडिया में 2026 के पहले 3 से 6 महीनों में ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular