HomeAutomobilesMaruti Victoris की 30,000 से ज्यादा बुकिंग, Petrol, Hybrid या CNG... किस...

Maruti Victoris की 30,000 से ज्यादा बुकिंग, Petrol, Hybrid या CNG… किस वर्जन को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा लोग उमड़े?

Maruti Victoris एसयूवी को एरिना लॉन्‍च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इसे 30 हजार बुकिंग मिल गई हैं। किस वर्जन के लिए सबसे ज्‍यादा बुकिंग मिली हैं। रिपोर्ट पढ़ें।

Maruti Victoris एसयूवी को एरिना डीलरशि पर कुछ दिन पहले ही लॉन्‍च किया गया है। काफी कम टाइम में इसे 30 हजार बुकिंग मिल गई हैं। एसयूवी के किस वर्जन के लिए सबसे ज्‍यादा बुकिंग मिली हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Arena डीलरशिप पर होती है ऑफर

मारुति की सबसे नई एसयूवी विक्‍टोरिस को इंडियन मार्केट में कुछ टाइम पहले ही लॉन्‍च किया गया है और इस एसयूवी को एरिना डीलरशिप पर ऑफर किया जाता है। मेकर ने बताया है कि लॉन्‍च के बाद से ही इसे काफी शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है।

30 हजार बुकिंग हुईं

मेकर ने बताया है कि इस मिड साइज एसयूवी के लिए अब तक 30 हजार से ज्‍यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। जो यह बताता है कि कस्‍टमर्स इस एसयूवी को कितना पसंद कर रहे हैं।

किस वर्जन की सबसे ज्‍यादा डिमांड

मारुति के मुताबिक एसयूवी के लिए मिली 30 हजार बुकिंग्‍स में से 53 पर्सेंट बुकिंग नॉन सीएनजी वेरिएंट्स को मिली हैं। सीएनजी वेरिएंट्स के लिए मेकर को 30 हजार में से सिर्फ 11 हजार बुकिंग ही मिली हैं। वहीं ADAS के साथ आने वाले वेरिएंट्स की बुकिंग की संख्‍या तो और भी कम रही और इस सेफ्टी फीचर के लिए सिर्फ 16 पर्सेंट कस्‍टमर्स ने बुकिंग करवाई। पेट्रोल वेरिएंट्स के अलावा इस एसयूवी को eCVT ट्रांसमिशन के साथ खरीदने वालों की भी कमी नहीं है।

मिलते हैं कई ऑप्‍शंस

मेकर अपनी एसयूवी को पेट्रोल, सीएनजी, स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड के अलावा मैनुअल, एएमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन जैसे ऑप्‍शंस के साथ ऑफर कर रही है।

कितनी है प्राइज

मारुति अपनी सबसे नई एसयूवी को इंडियन मार्केट में 10.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर ऑफर करती है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम प्राइज 19.99 लाख रुपये है।

किनसे मिलती है चुनौती

मेकर की इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया गया है। जिस सेगमेंट में मारुति की ही Maruti Grand Vitara के अलावा इसे Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Tata Harrier, Tata Curvv, Volkswagen Taigun, Honda Elevate जैसी एसयूवी से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular